image: Good News from Education Minister Arvind Pandey

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के लिए अच्छी खबर, बजट के पहले खर्च से होंगे ये दो काम

May 14 2018 9:06PM, Writer:ईशान

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सरकारी स्कूलों में पढने वाले नौनिहालों को एक खुशखबरी दी है। दरअसल सचिवालय में शिक्षा मंत्री ने शिक्षा, ग्राम्य विकास और पंचायतीराज विभागों की एक सम्मिलित बैठक ली थी। इस बैठक में शिक्षा मंत्री पांडे ने एक ख़ास बात तीनों विभागों के सम्मुख रखी। शिक्षा मंत्री ने पंचायतीराज विभाग और ग्राम्य विकास विभाग को निर्देश दिए हैं कि उत्तराखंड के जिस भी सरकारी स्कूल में शौचालय नहीं हैं, वहाँ दोनों विभागों द्वारा शौचालय निर्माण का कार्य कराया जाये। शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे ने साथ ही यह भी कहा कि दोनों विभागों को इस साल आवंटित बजट में सबसे पहले यही काम करना होगा। पांडे ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए पंचायती राज विभाग की ओर से जो बजट रिलीज हुआ है उससे सबसे पहले प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराया जाएगा जिससे उत्तराखंड के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे नौनिहालों को शौचालय की सुविधा मिल सके।

यह भी पढें - उत्तराखंड पुलिस ने पहाड़ में निभाया कर्तव्य , फ्रांस और जर्मनी तक हुई तारीफ
यह भी पढें - Special Report : उत्तराखंड के इस विभाग में घोर लापरवाही, ऐसे कैसे होगा देवभूमि का 'कल्याण'?
शिक्षा मंत्री उन सभी सरकारी स्कूलों और वहां पढ़ने वाले बच्चों को सौगात देने जा रहे हैं जिनके स्कूलों में शौचालय नहीं है और साथ ही पीने के पीने की उचित व्यवस्था नहीं है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ये बात सचिवालय में शि़क्षा, ग्राम्य विकास और पंचायतीराज विभाग की एक साथ समीक्षा बैठक में कही। अरविंद पांडे ने कहा कि उत्तराखंड के जिन सरकारी स्कूलों में शौचालय नहीं है, उन स्कूलों में ग्राम्य विकास विभाग और पंचायतीराज विभाग के बजट से शौचालयों का निमार्ण होगा। इसी के साथ ही पीने के पाने के लिए भी सभी स्कूलों में कनेक्शन लगाए जाने के निर्देश बैठक में मंत्री अरविंद पाण्डेय ने ग्राम्य विकास विभाग को दिए हैं। गर्मीयां शुरू हो चुकी हैं, नौनिहालों के लिए लिया गया ये निर्णय यदि जल्द ही अमल में लाया जाता है तो उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढने वाले उत्तराखंड के भविष्य को अब प्यासा नहीं रहना होगा। देखना ये है कि उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे का छात्र-हित में लिया गया ये बेहतरीन निर्णय कब तक असलियत की धरातल पर पंहुचकर सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के चेहरों पर मुस्कान ला पाता है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home