image: Record pilgrims in kedarnath temple

केदारनाथ में आपदा के बाद पहली बार टूटे सारे रिकॉर्ड, सिर्फ 16 दिन में कमाल हो गया

May 15 2018 7:52PM, Writer:कपिल

केदारनाथ में मौसम जबरदस्त तरीके से अपना रंग दिखा रहा है। लेकिन इसके बाद भी यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इज़ाफा ही होता जा रहा है। साल 2013 में आई आपदा के बाद ये पहला मौका है जब केदरनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। 29 अप्रैल को केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के कपाट खुले थे। 29 अप्रैल से अब तक सिर्फ 16 दिनों से अंदर ही श्रद्धालुओं की संख्या डेढ़ लाख को पार कर गई है। इस पार पूरी उम्मीद है कि केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस पूरे सीजन में 10 लाख के आंकड़े को पार कर जाएगी। सिर्फ 16 दिन के भीतर की केदारनाथ में 1 लाख 66 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।29 अप्रैल को ही 25073 श्रद्धालुओं ने इस धाम में दर्शन किए थे। ये पहली बार था कि इतनी बड़ी संख्या में एक दिन में ही श्रद्धालु केदार दर्शनों के लिए आए हों।

यह भी पढें - Video: बदरीनाथ धाम में ‘चंवर गाय’ दान करेंगी मुलायम सिंह यादव की पहाड़ी बहू
बीती 8 मई को बर्फबारी हुई तो इस वजह से यात्रा प्रभावित हुई। 8 मई को सिर्फ 3085 श्रद्धालु ही बाबा केदारनाथ के दर्शन कर पाए। लेकिन 9 मई को जैसे ही मौसम में सुधार हुआ तो यात्रा ने फिर रफ्तार पकड़ ली। बीते पांच दिनों से तो यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा है। 10 मई को केदारनाथ में 11153 श्रद्धालु आए। इसके बाद 11 मई को 11326 श्रद्धालु यहां आए। 12 मई को 11632 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। 13 मई को 12102 श्रद्धालु केदारनाथ के दर पर आए और 14 मई को 13, 653 श्रद्धालु यहां आकर धन्य हुए। आप देखेंगे कि ये आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है। केदारनाथ यात्रा में ये पहली बार है, जब 16 दिन के भीतर ही डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। साल 2017 में धाम में डेढ़ लाख का आंकड़ा 29 दिन में पूरा हुआ। वहीं 2016 में ये आंकड़ा पार करने में दो महीने लगे। साल 2015 में पांच महीने में इतने श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे थे।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home