image: Lake festival preparation in tehri

Video: उत्तराखंड की बेमिसाल परंपरा देखनी है, तो 25 मई को टिहरी जरूर आना

May 16 2018 9:00PM, Writer:आदिशा

अगर आप चाहते हैं कि उत्तराखंड की बेमिसाल परंपराओं का दीदार कर सकें तो 25 मई से टिहरी की वादियों में चले आइए। राजा महाराजाओं की ये जगह सज गई है। एशिया का सबसे बड़ा लेक फेस्टिवल यहां होने जा रहा है। इस दौरान देश और विदेश के कई सैलानी यहां पहुंचने जा रहे हैं। यहां उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ी हर बात आपको दिखेगी। आप इस बात से रू-ब-रू हो सकेंगे कि उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा कितनी विशाल और महान है। आप ये भी जान सकेंगे कि पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ कैसे उठाया जाता है। पहाड़ का हर स्वाद आपको यहां मिलेगा। चाहे गढ़वाल हो या फिर कुमाऊं, हर तरह की संस्कृति, परंपरा और इतिहास जानकर आप खुद को खुशकिस्मत महसूस करेंगे। इसके साथ ही साहसिक खेलों का तो यहां अंबार लगा होगा।

यह भी पढें - 25 मई से दुनिया की नजर उत्तराखंड पर, एशिया के सबसे बड़े आयोजन के लिए टिहरी तैयार
एशिया की सबसे बड़ी झीलों में शुमार टिहरी झील में जब दुनियाभर के प्रतिभागी वॉटर स्पोर्ट्स के दौरान साहसिक खेल दिखाएंगे, तो वो रोमांच अलग ही होगा। सरकार की तरफ से पूरी तैयारियां कर दी गई हैं। इसे दुनिया का सबसे बेहतरीन लेक फेस्टिवल बनाने की हर कोशिश की गई है। इस दौरान आपको म्यूजिक नाइट्स, लेज़र शो, पहाड़ के पारंपरिक वस्त्रों की झलक भी देखने को मिलेगी। 25 मई से 27 मई तक इस ईवेंट का आयोजन किया जाना है। इसलिए अगर आप इसे किसी भी हाल में मिस ना करें। इसकी तैयारियों की एक झलक आप इस वीडियो के जरिए देखिए।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home