image: Brother killed his sister in roorkee

उत्तराखंड में ‘हॉरर’ किलिंग, दो भाइयों ने अपनी सगी बहन को निर्ममता से मार डाला

May 18 2018 7:06PM, Writer:कपिल

उत्तराखंड सन्न है, देश हैरान है और इंसानियत शर्मसार है। लोगों के मन में सिर्फ एक सवाल उठ रहा है कि ‘आखिर कैसे कोई भाई अपनी फूल सी बहन को बेइंतहां दरिंदगी से मार सकते हैं ? लेकिन ऐसा उत्तराखंड में हुआ है। जी हां उत्तराखंड में जहां भाई और बहन के रिश्ते तार-तार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रीती नाम की युवती ने ढाई साल पहले प्रेम विवाह किया था। ढाई साल बाद परिवार वालों ने उसकी सांसें छीन ली। बताया जा रहा है कि इससे पहले युवती की सगी चाची ने भरोसा दिलाया था कि वो युवती के पिता और भाइयों से बात करवाएगी। इसके बाद चाची उस युवती को उसके मामा के घर ले आई। युवती का नाप प्रीती था। ये पूरा मामला हरिद्वार के खानपुर थाना क्षेत्र का है। शाहपुर गांव की प्रीति ने ढाई साल पहले धर्मपुर गांव के रहने वाले युवक बृजमोहन के साथ शादी की थी। ये शादी घरवालों की मर्जी के खिलाफ हुई थी।

यह भी पढें - Video: देवभूमि में सड़क पर बिछी लाशें, भयंकर हादसे में 10 लोगों की मौत, 15 घायल
इसके बाद उस घर में प्रीती और उसके परिवार का आना जाना बंद हो गया था। इस बीच गुरुवार शाम को प्रीती की चाची उसके पास धर्मपुर पहुंची। चाची ने भरोसा दिलाया कि वो प्रीती के माता, पिता और भाईयों से उसका समझौता करा देगी। इस भरोसे के बाद प्रीति उसके साथ पास के अब्दीपुर गांव स्थित अपने मामा के घर आ गई। लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो सच में हैरान कर देने वाला था। दोपहर को प्रीती के ही दो सगे भाई धारदार हथियार और गंडासा लेकर वहां पहुंच गए। उन्होंने आव देखा ना ताव और प्रीति पर ताबड़तोड़ हमले करना शुरू कर दिया। जब प्रीती निढाल होकर जमीन पर गिरी, तब हत्यारे वहां से भाग गए। प्रीती के पति बृजमोहन को ये पता चला, तो उसने पुलिस को खबर कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्यारों की तलाश जारी है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home