उत्तराखंड में तीन फिल्मों की शूटिंग के बाद, अब आ रहे हैं सुपरस्टार अजय देवगन
May 21 2018 12:27PM, Writer:कपिल
उत्तराखंड पर गौर करेंगे तो देखेंगे कि बीते एक साल से बॉलीवुड के लिए ये फेवरेट लोकेशन बन रही है। केदारनाथ, बत्ती गुल मीटर चालू, स्टूडेंट ऑफ द ईयर और राइफलमैन जसवंत सिंह जैसी मेगा बजट फिल्मों के बाद अब आपको यहां सुपरस्टार अजय देवगन शूटिंग करते नज़र आ सकते हैं। साफ दिख रहा है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए उत्तराखंड एक फ्रेश लोकेशन की तरह है, जहां जगह जगह हसीन वादियां और कुदरती खूबसूरती है। बताया जा रहा है कि अजय देवगन की मेगाबजट फिल्म टोटल धमाल की शूटिंग उत्तराखंड में हो सकती है। इस फिल्म की लोकेशन सलेक्ट करकने के लिए मुंबई से फिल्म प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी एक टीम आई है। इस टीम ने रामनगर के जंगलों में लोकेशन देखी और वीडियो शूट की है। इस फिल्म के लिए भारत की अलग अलग जगहों में लोकेशन तलाशी जा रही हैं।
यह भी पढें - Video: अपने उत्तराखंड को ऐसे याद करते हैं बॉलीवुड के ये पहाड़ी स्टार्स...देखकर आपको गर्व होगा
यह भी पढें - Video: उत्तराखंड शहीदों के पराक्रम पर बनी फिल्म मेजर निराला का ट्रेलर देखिए, जबरदस्त है
खबर है कि रामनगर की लोकेशन प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों को बेहद पसंद आई है और हो सकता है कि अगले महीने से यहां फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो जाए। कोसी के रेंजर ने बारे में कुछ खास बातें बताई। मीडिया को दी गई जानकारी में उनका कहना है कि टोटल धमाल फिल्म की शूटिंग के लिए देश के कई इलाकों पर लोकेशन का सलेक्शन किया जाना है। उत्तराखंड में बेशुमार खूबसूरती भरी पड़ी है और इस वजह से यहीं इस फिल्म की शूटिंग की पूरी संभावनाएं हैं। टेक्निकल पहलुओं पर बात हो रही है और प्रस्तावित लोकेशनों की शूटिंग की जा रही है। इसके बाद ही प्रोडक्शन हाउस के अधिकारियों की टीम लोकेशन का चयन करेगी। प्रोडक्शन हाउस की टीम ने रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी और कोसी बैराज क्षेत्रों में लोकेशन को देखा और शूटिंग के लिए बेहतर समझते हुए उन जगहों की वीडियो रिकार्डिंग भी की।