‘चैत की चैत्वाली’ के बाद अमित सागर का नया धमाका, बॉलीवुड स्टार के साथ गाएंगे गढ़वाली गीत
May 21 2018 4:10PM, Writer:कपिल
चैत की चैत्वाल के बाद उत्तराखंड का बच्चा बच्च़ा अमित सागर के नाम से परिचित हो गया है। ये एक ऐसा गीत है, जो 1 करोड़ व्यूज यू-ट्यूब पर हासिल कर चुका है। अब अमित सागर एक नए प्रोजक्ट पर काम कर रहे हैं। ये प्रोजक्ट पहाड़ी संगीत से ही जुड़ा है और खास बात ये है कि इस गीत में उनका साथ दे रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर्स और सिंगर्स में से एक लेज़ली लुईस। बॉलीवुड के ना जाने कितने ऐसे गीत हैं, जिन्हें लेज़ली लुईस ने हरिहरन के साथ जुगलबंदी में पेश किया है। साल 1996 सले लेकर अब तक बॉलीवुड में उनकी अलग ही पकड़ है। आशा भोसले, हरिहरन और केके जैसे सिंगर्स के साथ हरिहरन काम कर चुके हैं। अब अमित सागर अपने नए प्रोजक्ट को लेज़ली के साथ शुरु करने जा रहे हैं। इस बारे में खुद अमित सागर ने ही एक वीडियो के जरिए अपने फैंस को एक खास जानकारी दी है।
यह भी पढें - Video: पहाड़ के अमित सागर का नया धमाका, ‘चैत की चैत्वाली’ के बाद ‘हरि बोला जी’
लेज़ली का कहना है कि पारंपरिक संगीत को आगे बढ़ाना है तो इसमें गाने वाला भी स्थानीय होना चाहिए। लेज़ली कहते हैं कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि वो अमित सागर के साथ गीत गा रहे हैं। खुद अमित सागर का कहना है कि ये उनके लिए सौभाग्य की बात है कि इस गीत में लेज़ली भी उनका साथ देंगे। लेज़ली कहते हैं कि उत्तराखंड के संगीत की रिदम ही सबसे अलग है। ये एक ऐसा फोक है, जो हर किसी तक आसानी से पहुंच सकता है। लेज़ली कहते हैं कि खास तौर पर गढ़वाली संगीत सुनने में अलग ही मज़ा है। आप भी ये वीडियो देख लीजिए।