image: uttarakhand martyr deepak nainwal body arrives home

उत्तराखंड शहीद दीपक नैनवाल ने कहा था ‘मां मैं ठीक होकर फिर बॉर्डर पर जाऊंगा’

May 21 2018 7:42PM, Writer:कपिल

दीपक नैनवाल आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन साहस, शौर्य और वीरता की ऐसी कहानी लिख गए हैं, जिसे हर हिंदुस्तानी युगों युगों तक याद रखेगा। राष्ट्रीय राइफल में तैनात ये जवान आज देशभक्ति का दूसरा नाम है। मूलरूप से गढ़वाल के चमोली जिले के रहने वाले नायक दीपक नैनवाल 40 दिन तक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ते रहे। इलाज के दौरान उन्होंने पुणे के अस्पताल में दम तोड़ दिया। कहा जा रहा है कि उनकी हालत में बीच में सुधार भी हुआ था। इलाज के दौरान दीपक नैनवाल ने कई बार वीडियो कॉलिंग के जरिए घर पर मां के साथ ही दूसरे परिजनों से बात की। अभी दो दिन पहले ही तो मां पार्वती की बेटे से अंतिम बार बात हुई थी। दीपक कहता था ‘मां तुम परेशान मत होना, मैं ठीक हूँ... बहुत जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी और ठीक होकर फिर बॉर्डर पर जाऊंगा’। माँ पार्वती अपने लाडले की इन्हीं बातों को याद कर आज रो पड़ती है।

यह भी पढें - उत्तराखंड शहीद दीपक नैनवाल...साहस, शौर्य और वीरता से भरी है इनकी कहानी
दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों से 10 अप्रैल की रात 17 घंटे चली मुठभेड़ में गंभीर रोप से घायल हुए उत्तराखंड के वीर बेटे जवान नायक दीपक नैनवाल 40 दिन मौत से लड़ते हुए शहीद हो गए। पुणे स्थित पैराप्लेजिक रिहैब सेंटर में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। आज, सोमवार को उनका पार्थिव शरीर गृह नगर देहरादून पहुंच गया। आज, सोमवार को, चार बजे शहीद दीपक नैनवाल का पार्थिव शरीर जौलीग्राट एयरपोर्ट पहुंचा, जिसके बाद पार्थिव शरीर को मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया। कर्णप्रयाग निवासी और देहरादून के हर्रावाला स्थित सिद्धपुरम् में रहने वाले राष्ट्रीय राइफल्स के जवान दीपक नैनवाल वर्ष 2001 में फर्स्ट महार रेजिमेंट के जरिये सेना में भर्ती हुए थे।

यह भी पढें - उत्तराखंड का सपूत शहीद, सीने पर खाई थी दो गोलियां..दो आतंकियों को मारकर चला गया
मंगलवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ हरिद्वार में वीर दीपक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इधर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दीपक नैनवाल की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस पहाड़ी भड की सर्वोच्च देश सेवा को नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार शहीद के परिजनों को हरसंभव सहायता देगी। शहीद दीपक की पत्नी पुणे गयीं थी तो 06 साल की बेटी समृद्धि और 4 साल का बेटा वैभव डाकरा में अपनी नानी के साथ हैं। मां के पुणे जाने के बाद से बच्चे नानी के घर रह रहे हैं। एक साधारण से दिखने वाले पहाड़ी बेटे दीपक की इस असाधारण और अतुलनीय वीरता पर राज्य समीक्षा परिवार उन्हें शत शत नमन करता है। ETV द्वारा तैयार किया गया ये विडियो भी देखिये...


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home