Video: शहीद दीपक नैनवाल की विदाई ये वीडियो देखिए, जब पापा को देखकर रो पड़ी बेटी
May 22 2018 2:13PM, Writer:कपिल
एक बेटी के लिए पिता दुनिया में सबसे महान होता है। वो पिता ही है, जो बेटी की हर ख्वाहिश को पूरा करता है। वो पिता ही है जिसका हाथ पकड़कर बेटी दुनिया में आगे कदम बढ़ाती है, जीत के सपने बुनती है। एक प्यारी सी बेटी के लिए पापा के बिना कैसी जीत और कैसी हार, कैसे सपने और कैसा प्यार। सच मानिए तो बेटी के लिए पिता ही उसका संसार है। शहीद दीपक नैनवाल की आखिरी विदाई के वक्त भी प्यारी सी समृद्धि मानों भगवान से सवाल पूछ रही है कि आखिर कब तक देश के वीर जवान यूं ही अपनी जान गंवाते रहेंगे ? आखिर क्यों क्रूर काल के हाथों ऐसी तकदीर लिखी जाती है ? आखिर क्यों ये सरहदें बनीं, जो जंग की लकीर खींच देती हैं ? आखिर क्यों ? सवाल कई हैं और कुछ सवाल ये वीडियो देखकर भी आपका कलेजा चीर देंगे। abp न्यूज़ ने ये वीडियो तैयार किया है।