देहरादून स्टेडियम से राजीव गांधी का नाम हटा, अब मिला नया नाम...जानिए खास बातें
May 27 2018 11:55AM, Writer:कपिल
देहरादून स्टेडियम का नाम बदल गया है। अब इस स्टेडियम को देहरादून इंटरनेशनल एरीना के नाम से पुकारा जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम से इस स्टेडियम का नामकरण किया गया था। उत्तराखंड की पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार ने इस ड्रीम प्रोजक्ट का नाम पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम से रखा था। अमर उजाला में छपी खबर के मुताबिक अगले 30 साल तक आईएल एंड एफएस कंपनी इस स्टेडियम का संचालन करेगी। उत्तराखंड सरकार और आईएल एंड एफएस कंपनी के बीच एक करार हुआ है, इस करार के तहत ही ये फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और आईएल एंड एफएस कंपनी के सीईओ अजय पांडे के बीच MoU पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस बीच सरकार का कहना है कि अब जल्द ही इस स्टेडियम को बीसीसीआई द्वारा मान्यता मिलने वाली है।
यह भी पढें - पहाड़ के अनुज रावत बने अंडर-19 टीम के कप्तान...जलवा धोनी जैसा, कोच कोहली जैसा
यह भी पढें - उत्तराखंड की टीम मैच हारी लेकिन दिल जीता, रोमांचक मुकाबले में जीता अफगानिस्तान
उत्तराखंड के युवा टैलेंट को निखारने के लिए देहरादून स्टेडियम में अब कई तरह के कॉम्पिटीशन भी आयोजित किए जाएंगे। खास बात ये है की अफगानिस्तान की टीम मैनेजमेंट द्वारा इस स्टेडियम को विश्व स्तरीय बताया गया है। आपको याद होगा कि काफी वक्त से इस स्टेडियम के नाम को लेकर खींचतान चल रही है। बीच में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी धमकी भरा ट्वीट कर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से कहा था कि ‘इस स्टेडियम से राजीव गांधी का नाम हटाने के बारे में सोचना भी मत’। इन सब बातों पर तब विराम लग गया, जब उत्तराखंड सरकार ने इसका नाम बदलकर देहरादून इंटरनेशनल एरीना कर दिया। अब इस स्टेडियम में वर्लड क्लास क्रिकेट एकेडमी खोली जानी है, जिसमें दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी, उत्तराखंड के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए आएंगे।