उत्तराखंड पर होगी दुनिया की नजर, 21 जून को पीएम मोदी की मौजूदगी में भव्य आयोजन
May 29 2018 9:48AM, Writer:आदिशा
इस बार 21 जून को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पर दुनियाभर की नजर होगी। हर साल 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। भारत द्वारा विश्व भर में शुरू किए गए इस योग दिवस की चर्चाएं अब दुनियाभर में हो रही हैं। आपको याद होगा कि बीते साल लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम हुआ था। इस बार ये कार्यक्रम खास तौर पर देहरादून में होगा। देहरादून के वन अनुसंधान केंद्र में इस बार एक भव्य आयोजन होगा। बताया जा रहा है कि खुद पीएम मोदी द्वारा इस बार उत्तराखंड को इस आयोजन के लिए चुना गया है। इस बारे में सीएमओ द्वारा बताया गया है कि उत्तराखंड के लिए पीएम मोदी की खास भावनाएं हैं, इस वजह से इंटरनेशनल योगा डे के लिए उत्तराखंड को ही चुना गया है। इस बारे में केंद्रीय आयुष विभाग द्वारा उत्तराखंड क मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है।
यह भी पढें - उत्तराखंड पंहुचे अजीत डोभाल, पहाड़ी अंदाज में युवाओं से कहा ‘देश के लिए तैयार रहिए’
यह भी पढें - देवभूमि की तेज-तर्रार DM के फैन बने PM मोदी, पहाड़ के बाद देश में लागू होगी ये योजना
केंद्रीय आयुष विभाग के सचिव राजेश कोटेजा ने प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार को पत्र लिखा है और बताया है कि 21 जून 2018 को उत्तराखंड का देहरादून अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस कार्यक्रम का केंद्र होगा। इससे पहले खुद उत्तराखंड के सीएम भी इस बारे में जानकारी दे चुके हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि 21 जून 2018 को देहरादून राष्ट्रीय कार्यक्रम का केंद्र होगा। देहरादून में होने वाले इस खास कार्यक्रम के लिए अभी से ही खास तैयारियां हो रही हैं। उत्तराखंड को वैसे भी दुनियाभर में योग धरा के नाम से जाना जाता है। विश्वभर में योग की ताकत पहुंचाने के लिए उत्तराखंड से कई ऋषि-मुनियों ने आह्वान किया था। खुद योगगुरु कहे जाने वाले बाबा रामदेव भी हरिद्वार से दुनियाभर में योग को पहुंचा रहे हैं। ऐसे में 21 जून की तारीख भी कुछ खास होने जा रही है।