image: Sunny leone reached uttarakhand

उत्तराखंड पहुंची सनी लियोनी, अगले 1 महीने तक पहाड़ में ही रुकेंगी

Jun 6 2018 12:00PM, Writer:कपिल

टीवी और फिल्मों की एक्ट्रेस सनी लियोनी उत्तराखंड में हैं। इस बार एक खास काम के लिए सनी लियोनी यहां पहुंची। दरअसल उत्तराखंड में एमटीवी पर प्रसारित किए जाने वाले शो स्प्लिट्सविला सीजन 11 की शूटिंग होनी है। इसके लिए सनी लियोनी, रणविजय सिंह और बाकी क्रू मेंबर्स उत्तराखंड के रामनगर पहुंच चुके हैं। ये कुल मिलाकर 150 लोगों की टीम है। रामनगर के छोई में ठहरने के लिए द बैनियन ट्री होटल तैयार किया गया है। इससे पहले मंगलवार को रामनगर वन प्रभाग की कोसी नदी में स्पिलिट्सविला का प्रोफाइल शूट किया गया। खास बात ये भी है कि इस सीजन में स्प्लिट्सविला सीजन 10 के विजेता बसीर अहमद और दिव्या अग्रवाल भी पहुंचे हैं। सनी लियोनी अपने साथ अपने चार महीने के दो जुड़वा बेटों को भी लाइ हैं।

यह भी पढें - Video: जब बॉलीवुड सिंगर ने गाए गढ़वाली गीत, तो हजारों की भीड़ बोली ‘जय उत्तराखंड’
हालांकि होटल के बार प्रशंसकों की भीड़ जुट रही है लेकिन सनी लियोनी सिर्फ शूटिंग के लिए ही बाहर आ रही हैं। वो बाकी वक्त अपने बच्चों के साथ ही बिता रही हैं। बच्चों की देखरेख के लिए एक पुरुष और एक महिला को भी लाया गया है। इसी रिसार्ट में रणविजय के लिए पिलखन नाम के कॉटेज में ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम को काफी गोपनीय रखा गया है। प्रतियोगियों के कमरों से फ्रिज, टीवी, चाय बनाने का सामान और इंटरकॉम तक हटा दिया गया है। कमरों में सोने के लिए सिर्फ बिस्तर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग चार जुलाई तक चलेगी।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home