Video: उत्तराखंड में धूम मचाने के बाद मुंबई में पहाड़ी धमाल, गढ़वाली रैप का ये प्रोमो देखो
Jun 6 2018 5:19PM, Writer:कपिल
सबसे पहले अनमोल प्रोडक्शन की टीम और त्विशा भट्ट की तारीफ करनी होगी। जी हां वो ही त्विशा भट्ट जो उत्तराखंड में मौजूद संगीत के हुनरमंदों को मौका दे रही हैं। वो ही त्विशा भट्ट जो उत्तराखंड की फिल्म इंडस्ट्री को मुंबई में भी नई पहचान दिलाने के लिए बेकरार हैं। ये बेकरारी लगातार बढ़ रही है और त्विशा भट्ट ने नए प्रयोग भी लगातार जारी हैं। अब त्विशा ने पूरे उत्तराखंड के संगीत को नई पहचान देने की कोशिश की है। ऐसे में पहले कुमाऊंनी और अब गढ़वाली गीतों की तरफ त्विशा का फोकस है। इस बार त्विशा और अनमोल प्रोडक्शन ने गढ़वाली रैप गीतों के स्टार बन चुके सूरज सिंह रावत को नई पहचान देने की कोशिश की है। सूरज सिंह रावत अपने गढ़वाली रैप गीतों की वजह से उत्तराखंड में काफी जाने जाते हैं। ऐसे में त्विशा ने सूरज सिंह रावत को साथ लेकर पहाड़ के संगीत को नई रोशनी देने की कोशिश की है।
यह भी पढें - पहाड़ की खूबसूरत एक्ट्रेस ने लिए सात फेरे, खूबसूरत वादियों में हुई शादी...देखिए तस्वीरें
सूरज सिंह रावत इस वीडियो में नए अंदाज में नज़र आ रहे हैं। गीत को बोल हैं ‘ऐग्यों मीं’, हिंदी में कहें तो ‘मैं आ गया’। लग रहा है कि बड़े शहर आकर कोई पहाड़ी ऐलान कर रहा हो, कि दिग्गजों की भीड़ में एक पहचान बनाने के लिए मैं भी आ गया हूं। हालांकि ये अभी तक संस्पेंस है कि असल में इस गीत का प्लॉट क्या है। वैसे इस राज़ को राज़ ही रहने दिया जाए तो अच्छा है। इतना जरूर कहेंगे कि मस्त मगन, हाय तेरी रुमाला, तेरी ओर के बाद अनमोल प्रोडक्शन की टीम और सूरज सिंह रावत की तरफ से ये उत्तराखंड के संगीत को एक बड़ा तोहफा होगा। त्विशा भट्ट ही वो चेहरा हैं, जो पवनदीप राजन और दिग्विजय सिंह पेरियार जैसे बड़े चेहरों के साथ पहाड़ी गीतों के प्रोजक्ट कर चुकी हैं।
यह भी पढें - Video: उत्तराखंड का जादू सिर चढ़कर बोला…देखिए...बॉलीवुड को टक्कर देता नया पहाड़ी गाना !
एक बार फिर से एक नया चेहरा सूरज सिंह रावत के रूप में आपके सामने होगा। नए चेहरों की तलाश करना और नए चेहरों को इंडस्ट्री में मौका देना त्विशा का जुनून है। उत्तराखंड के पिथौरागढ जिले की ये बेटी हर उस मुकाम को देखना चाहती है, जहां उत्तराखंड की फिल्म इंडस्ट्री शिखर पर हो। आपको याद होगा कि इससे पहले पहाड़ी घचेक वेब सीरीज को लाकर भी त्विशा भट्ट ने लाखों लोगों का दिल जीता है। इस नए गीत के लिए भी त्विशा को शुभकामनाएं, सूरज सिंह रावत को बधाई और अनमोल प्रोडक्शन की टीम का आभार। देखिए वीडियो