Video: पहाड़ के पारंपरिक संगीत का जवाब नहीं, नए अंदाज में सुनिए ‘टक टका टक कमला’
Jun 7 2018 3:20PM, Writer:कपिल
दीपक चमोली, श्रीनगर गढ़वाल के इस युवा ने उत्तराखंड के संगीतप्रेमियों के दिल में एक अलग जगह बना ली है। राज्य समीक्षा की हमेशा से कोशिश रही है कि पहाड़ के ऐसे युवाओं को आपके सामने लाए, जो वास्तव में उत्तराखंड के पारंपरिक संगीत को जीते हैं। दीपक चमोली भी उनमें से एक नाम है। आज दीपक चमोली के फैंस की पहाड़ में कमी नहीं है। ना कोई बड़ा बजट, ना कोई खूबसूरत लोकेशन...बस एक कमरा और हाथ में हारमोनियम पकड़े दीपक चमोली, साथ में मास्टर सागर नैथानी ढोलक पकड़े हुए हैं। बस इतने में ही समां बांधने का काम करते हैं दीपक चमोली। वास्तव में उत्तराखंड के ऐसे युवाओं को एक बड़े मंच की दरकार है, जो पहाड़ के संगीत को आत्मसात कर रहे हैं। दीपक ने आज ही एक पुराना पहाड़ी गीत नए अंदाज में पेश किया है।
यह भी पढें - Video: उत्तराखंड में धूम मचाने के बाद मुंबई में पहाड़ी धमाल, गढ़वाली रैप का ये प्रोमो देखो
कभी कुमाऊं के मशहूर गायक फौजी ललित मोहन जोशी ने इस गीत को अपनी आवाज दी थी। ये गीत तब भी इतना ही लोकप्रिय था और आज भी उतना ही लोकप्रिय है। ऊपर से दीपक चमोली और सागर नैथानी का गज़ब का अंदाज इस गीत में चार चांद लगा रहा है। दीपक चमोली लगातार ऐसे गीतों को पेश करते हैं, जो आधुनिकता के युग में कहीं खो से गए हैं। पहाड़ के संगीत को जिंदा रखने की ये कोशिश लाजवाब है। आप भी ये वीडियो देखिए और अपनी राय जरूर दीजिए।