ऋषिकेश में बनेगा देश का पहला ऐसा सेंटर, जिससे दुग्ध उत्पादन में नंबर-1 बनेगी देवभूमि
Jun 9 2018 2:25AM, Writer:कपिल
दुग्ध उत्पादन...ये एक ऐसा व्यवसाय है, जो सिर्फ मुनाफे का सौदा है। आज इंसान शहरीकरण की दौड़ में अंधा होकर पहाड़ छोड़ रहा है। इसका सीधा असर पहाड़ों की आर्थिकी पर भी पड़ा है। ये बात भी सच है कि उत्तराखंड के गांव गांव में पशुपालन एक परंपरा की तरह रहा है। इसलिए एक बार फिर से इसे नया रूप देकर उत्तराखंड से ही शुरु किया जा रहा है। आपको जानकर खुशी होगी कि ऋषिकेश के श्यामपुर में देश का पहला सेक्सड सीमन सेंटर बनेगा। केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह आज ही इसकी आधारशिला रखेंगे। केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए 43.25 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ है। राज्य सरकार की तरफ से इसके लिए 3.75 करोड़ की रकम दी जाएगी। कुल मिलाकर 47 करोड़ रुपये में उत्तराखंड में देश का पहला सीमन सेंटर बनेगा। अब इसकी खूबियां भी जान लीजिए।
यह भी पढें - Video: उत्तराखंड बना देश का ऐसा पहला राज्य, जहां पहाड़ों का मददगार बनेगा हाईटेक बैलून
उत्तराखंड में स्थापित होने वाला ये केंद्र देश का ऐसा पहला संस्थान होगा, जहां पर पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान के ज़रिए मादा बछिया उत्पन्न करने की तकनीकि विकसित होगी। ज़ाहिर सी बात है कि इससे उत्तराखंड में दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा। खास तौर पर पशुपालकों और किसानों की आमदनी में इससे इज़ाफा होगा। अगर दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा तो उत्तराखंड को एक बड़ी आर्थिक मंदद मिलेगी, जो कि इस वक्त बेहद जरूरी है। खास बात ये भी है कि उत्तराखंड से ही देश के बाकी राज्यों में न्यूनतम दरों पर सीमन सप्लाई होगा। सरकार का ध्यान स्वदेशी और शंकर नस्ल के पशुओं पर है। कह सकते हैं कि पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ये महत्वाकांक्षी योजना है। रोजगार बढ़ाने में भी इससे काफी मदद मिल सकती है।