image: Uttarakhand news, major rohit shukla

उत्तराखंड का सपूत..आतंकी को मारकर बोला, ‘सेना पर नजर डाली तो छोड़ूंगा नहीं’

Jun 9 2018 9:19PM, Writer:कपिल

उत्तराखंड के वीर सपूतों को कोई चुनौती देने से पहले आतंकी इस खबर को पढ़ लें। आपको याद होगा कि उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले मेजर रोहित शुक्ला को हिजबुल के कुख्यात आतंकी टाइगर ने चुनौती दी थी कि अगर मां का दूध पिया है तो सामने आए। टाइगर की बात सुनकर ही मेजर रोहित शुक्ला का खून खौल उठा था। मेजर रोहित शुक्ला ने ठान लिया था कि आतंकी को हर हाल में खत्म करना है। 24 घंटे के भीतर की आतंकी टाइगर की लाश मिल गई थी। इस दौरान मेजर रोहित शुक्ला के हाथ पर गोली लगी थी। इस अदम्य वीरता के लिए मेजर रोहित शुक्ला को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। अब मेजर रोहित शुक्ला ने आतंकियों को खुली चेतावनी दी है कि जो कोर्इ भी भारतीय सेना पर बुरी डालेगा रखेगा, तो वो उसे छोड़ेंगे नहीं।

यह भी पढें - पहाड़ के गांव का बेटा..बचपन से था देशसेवा का जुनून, अब आर्मी अफसर बनकर दिखाया
उन्होंने कहा कि आतंकी अब भारतीय सेना के नाम से कांपते हैं। मेजर रोहित शुक्ला ने आतंकियों को साफ चेतावनी दी कि वो आतंकियों की गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं। आतंकियों के हर सवाल का जवाब भारतीय सेना की बंदूक देगी। मेजर रोहित शुक्ला का देहरादून से बड़ा लगाव है। ये बात खुद उन्होंने सम्मान समारोह के दौरान कही। मेजर रोहित शुक्ला का कहना है कि उनका बचपन देहरादून में ही बीता है और शिक्षा भी देहरादून में ही हुर्इ है। दरअसल मेजर रोहित शुक्ला को देहरादून में सम्मानित किया गया और इस सम्मान समारोह के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेजर रोहित शुक्ला की वीरता की सराहना की और उन्हें एक लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है। उत्तराखंड के इस वीर मेजर को सलाम।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home