image: deepak maher new garhwali song launched

Video: लॉन्च हुआ बेहतरीन गढ़वाली गीत, सुनते ही अपने गांव की यादों में खो जाएंगे आप

Jun 11 2018 5:39PM, Writer:कपिल

कुछ बेहतर और कुछ अलग करने के सपने हम उत्तराखंडियों को गांव से दूर तो कर लेते हैं लेकिन वो यादें हमारे दिलों में हमेशा बसी रहती हैं। गांव की गलियां, पहाड़ की खूबसूरती और दिलकश वादियां हमारी यादों के बंद कमरे से बार बार हमें आवाज लगाती हैं। तो आइए इन्हीं यादों में खो जाते हैं क्योंकि दीपक मेहर आपको चैत की ऋतु का संदेश दे रहे हैं। बौड़ी ऋतु चैत की बौड़ी की ऐगे, डांड्यू खिल्यां बुरांस-काफल लेगे। बाटूं मां मेरा माटा की खुद बौड़ी लेगे। ऐसु का बरस मेरो दुल भरी ऐगे। सिर्फ खूबसूरत शब्द ही नहीं बल्कि संगीत और वीडियो भी इस गीत का बेमिसाल है। इस गीत को शब्द दिए हैं रविंद्र पाल ने, संगीत दिया है दीपक मेहर ने और डायरेक्शन दिया है अमन इकबाल ने।

यह भी पढें - उत्तराखंड के सतपुली से बॉलीवुड को मिला स्टार
फिल्मची प्रोडक्शन द्वारा तैयार किए गए इस गीत में बेहतरीन कैमरा वर्क के ज़रिए पहाड़ के गांव की गलियों, खेल के मैदानों और वादियों को दिखाने की कोशिश की गई है। रिखोली गांव में शूट किए गए इस गीत से आप अदाजा लगा सकते हैं कि उत्तराखंड में फिल्मों और वीडियो की शूटिंग के लिए कैसा बेहतरीन माहौल है। कुल मिलाकर कहें तो आपको हर तरह से ये गीत पसंद आएगा। देखिए और पहाड़ की यादों के पिटारे के खोल लीजिए।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home