image: E green watch system in uttarakhand

उत्तराखंड के जंगलों पर सैटेलाइट से रहेगी नज़र, केंद्र सरकार का ‘ई-ग्रीन वॉच’ सिस्टम लागू

Jun 12 2018 8:27PM, Writer:कपिल

उत्तराखंड...इस राज्य़ में 71.05 फीसद वन भूभाग है। वन संपदा के लिए दुनियाभर में उत्तराखंड भले ही मशहूर हो लेकिन ये भी सच है कि उत्तराखंड में ही जंगलों को आग के हवाले कर दिया जाता है, जंगलों की अंधाधुंध कटाई होती है। लेकिन अब उत्तराखंड के जंगलों में गड़बड़झाला नहीं हो पाएगा। दरअसल उत्तराखंड में केंद्र सरकार के वेब आधारित सिस्टम ई-ग्रीन वॉच से इस पर नज़ रहेगी। ई-ग्रीन वॉच एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसकी बदौलत सैटेलाइट से जंगलों पर नज़र रहती है। दुनिया के कई मुल्क इस वक्त जंगलों को बचाने के लिए कुछ इसी तरह का सिस्टम इस्तेमाल कर रहे हैं। सैटेलाइट के जरिए जंगलों को बेहद ही करीबी से देखा जा सकेगा और खास बात ये है कि इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी का कोई अंदेशा नहीं है।

यह भी पढें - 21 जून को रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, पीएम मोदी खुद आ रहे हैं
ई-ग्रीन वॉच सिस्टम को कई वैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा और आई सेक्टर के दिग्गजों द्वारा तैयार किया गया है। इसके ब्रेकडाउन होने के चांस भी बेहद कम हैं। इसके लिए कम्पनसेटरी एफॉरेस्टेशन फंड मैनेजमेंट एंड प्लानिंग अथॉरिटी यानी कैंपा (CAMPA) की की तरफ से पहल की गई है। इसके अलावा बाकी कामों पर भी इसके ज़रिए नजर रहेगी। हताया जा रहा है कि कैंपा ने ही केंद्र सरकार के वेब आधारित निगरानी सिस्टम 'ई-ग्रीन वाच' को उत्तराखंड में लागू कर दिया है। सीधे उपग्रह से मिलने वाली तस्वीरें उत्तराखंड में जंगलों की हकीकत को बयां करेंगी। देश के सभी राज्यों को इस सिस्सटम को अपने यहां लागू करना है। इसके जरिए उत्तराखंड में 211.03 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यों पर भी निगरानी रहेगी।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home