image: Charu semwal new song tu dikhyandi jan junyali

Video: हर उत्तराखंडी को ये गीत प्यारा लगता है, जब चारू सेमवाल ने गाया तो गजब हो गया

Jun 14 2018 1:04AM, Writer:मीत

पहाड़ की बेटियों से कोई उड़ना सीखे। वो सपनों के पंख लगातार परवाज़ करती हैं। वो बेटी भी बॉलीवुड की दुनिया में व्यस्त है लेकिन जब भी अपने उत्तराखंड को याद करती है तो एक प्यारा सा संदेश अपने उत्तराखंडियों के लिए भेज देती है। चारू सेमवाल आज इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम है। आम तौर पर जिंदगी के ऐसे मुकाम पर जब कोई आ जाए, तो उसके लिए नैतिक मूल्य मायने नहीं रखते। लेकिन इस सबके बाद भी चारू सेमवाल के गढ़वाली बोलने और गाने का अंदाज जबरदस्त है। इस बार भी वो अपने प्रंशसकों और उत्तराखंड के लोगों के लिए एक बेहतरीन तोहफा लाई हैं। चक्रचाल फिल्म तो आपको याद होगी है। इसी फिल्म का एक गढ़वाली गीत है ‘तू दिख्यांदी जन जुन्याली’। नरेंद्र सिंह नेगी जी ने इस गीत को जिस खूबसूरत अंदाज के साथ पेश किया था, कुछ वैसा ही अंदाज चारू सेमवाल का भी है। गीत की मिठास को बरकरार रहने दिया गया है।

यह भी पढें - पहाड़ की बेटी बॉलीवुड में तो चली गई, पर गढ़वाली गीत गाना नहीं भूली
गढ़वाली बोली पर शानदार पकड़ रखने वाली चारू सेमवाल ने इंडियन आइडल के जरिए अपनी प्रतिभा का लोहा दुनिया के सामने मनवाया है। चारू को जब भी वक्त मिलता है, वो अपने उत्तराखंड आती हैं और यहां की यादों को अपने साथ ले जाकर वापस चली जाती हैं। उत्तराखंड की बेटियां यूं ही तरक्की करती रहें, आगे बढ़ती रहे और क्या चाहिए। आप भी ये बेहतरीन गीत सुन लीजिए।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home