केदारनाथ में पहली बार 4G नेटवर्क, 11000 फीट की ऊंचाई से कीजिए वीडियो कॉलिंग
Jun 14 2018 1:58AM, Writer:कपिल
केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। पहली बार किसी कंपनी के द्वारा केदारनाथ में 4 जी सर्विस लॉन्च होगा। जी हां अब 11 हजार फीट की ऊंचाई से आप दुनिया को बता सकेंगे कि आप लाइव हैं। किसी को भी आसानी से वीडियो कॉलिंग हो सकेगी, यानी आपको मोबाइल नेट की जबरदस्त स्पीड मिलेगी। इतना समझ लीजिए कि केदारनाथ में भी अब आपको फुल 4 जी नेटवर्क मिल सकेंगे। दरअसल वोडाफोन ने केदारनाथ धाम में ये सेवा शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मंदिर के पास ही वोडाफोन ने अपनी 4जी साइट इंन्सटॉल की है। इसका साफ उद्देश्य ये है कि इससे तीर्थयात्रियों को बेहतर नेटवर्क मिल सकेगा। इस सुपर नेट की बदौलत आप आसानी से नेट चला सकेंगे। कॉलिंग कर सकेंगे और इसके साथ ही ये सेवा 24 घंटे तक आपको मिल सकेगी।
दयह भी पढें - केदारनाथ को क्यों कहते हैं जागृत महादेव, दो मिनट की ये कहानी रौंगटे खड़े कर देगी
रअसल केदारनाथ में अब तक कोई 4 जी नेटवर्क नहीं लगा था। वजह ये थी कि केदारनाथ के कपाट 6 महीने के लिए बंद रहते हैं। ऐसे में वोडाफोन ने ये कदम सबसे पहले उठाया है। इस मौके पर वोडाफोन के बिजनेस हेड दिलिप कुमार गंटा ने मीडिया को कुछ खास बातें बताई। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में 4 जी सेवा लांच करने वाली वोडाफोन पहली कंपनी है। उन्हें खुशी है कि अब तीर्थयात्री बिना किसी परेशानी के देश विदेश में बात कर सकेंगे। उनका कहना है कि हर साल यहां 5 लाख के करीब तीर्थयात्री दर्शनों के लिए आते हैं। ऐसे में इस सेवा का लाभ उनको मिल सकेगा। वोडाफोन ने कुमाऊँ और गढ़वाल के हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, टिहरी, चमोली, चम्पावत, चम्पावत, अल्मोड़ा, चम्पावत समेत के कई पहाड़ी क्षेत्रों में अपने नेटवर्क को काफी मजबूत बनाया है।
यह भी पढें - केदारनाथ की उम्र से जुड़ा सबसे बड़ा रहस्य
बीते एक साल में वोडाफोन ने पहाड़ के 500 से ज्यादा लोकेशन पर 4G डेटा कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई है। अधिकारियों का कहना है कि बाकी पहाड़ी क्षेत्रों में भी जल्द ही बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराए जाने की कोशिश हो रही है। खास बात ये है कि सुरक्षा और निगरानी के लिहाज से भी ये चीजें जरूरी हैं। वोडाफोन का कहना है कि वो डिजिटल उत्तराखंड के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी बढा़ने के लिए इस बापर 300 करोड़ का निवेश किया गया है। देखना है कि आगे ये सर्विस किस तरह से अपना जलवा दिखाती है।