Video: आप देहरादून के योग दिवस में खोए रहे, असली रिकॉर्ड तो केदारनाथ में बना है
Jun 21 2018 2:51PM, Writer:कपिल
योग दिवस के दिन जब पूरा देश देहरादून में भव्य नजारे का देख रहा था, उधर भगवान शिव की नगरी केदारनाथ में अलग ही रिकॉर्ड तैयार हो रहा था। एक बार फिर से बाबा केदार की नगरी सज गई थी। एक बार फिर से हर हर बम बम के जयघोष के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। क्या यात्री, क्या तीर्थ पुरोहित और क्या NIM के वीर...हर कोई इस योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने में जुट गया। हर किसी ने अपनी तरफ से जितना भी सहयोग हआ, वो किया। बाबा की नगरी में योग साधकों का ये नज़ारा गजब था। सामने ब्रह्मांड के सबसे बड़े और आदियोगी का मंदिर और वहीं पर योग साधकों की टोली को देखकर स्वर्ग सा अहसास हो रहा था। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में निम के कर्मचारियों और पुरोहितों ने केदारनाथ में एक ऐतिहासिक इबारत लिखी है।
यह भी पढें - उत्तराखंड ने योग दिवस पर बनाया अनूठा रिकॉर्ड, छोटे से राज्य में बड़े कारनामे
जब देश के तमाम शहरों में सूर्य देवता आग बरसा रहे हैं, तो केदारनाथ में 11, 660 फीट की ऊंचाई पर हड्डियां गला देने वाली ठंड हो रही है। वो तो धन्य हो यहां के पुरोहितों, कर्मचारियों और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनरिंग की टीम का, जो यहां अपने कर्म को ही सबकुछ मानकर टिके हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनरिंग यानी NIM वो टीम है, जिसने केदारनाथ आपदा के बाद से केदारनाथ को संवारने का काम किया है। इसका पूरा श्रेय कर्नल अजय कोठियाल को भी जाता है। बताया जा रहा है कि ये लगातार तीसरी या चौथी बार है, जब योग दिवस पर केदारनाथ में ये नज़ारा देखने को मिला और NIM की टीम के नाम ये अद्भुत रिकॉर्ड बन गया है। केदारनाथ जैसी खूबसूरत नगरी के भक्त खुद पीएम मोदी भी हैं और वो भी यहां पर योग साधक रह चुके हैं।
यह भी पढें - ...तो चमोली में बनेगा उत्तराखंड की सबसे टॉपक्लास यूनिवर्सिटी
आपको याद दिलाना चाहते हैं कि करीब 32 साल पहले केदारनाथ के नीचे हनुमान चट्टी में नरेंद्र मोदी ने वक्त बिताया था। उस दौरान वो करीब 2 महीने यहां रहे और योग सीखा था। खुद पीएम मोदी कहते हैं कि वो केदारनाथ की ही सेवा में लगे रहना चाहते थे लेकिन बाबा को कुछ और ही मंजूर था। अब मोदी उत्तराखंड आए तो केदारनाथ की धरती भी सजी थी। आप भी ये नजारा देखिए।