image: Important news about rashan card for uttarakhand

30 जून से पहले ये काम निपटा लीजिए, वरना आपका राशन कार्ड रद्द हो जाएगा

Jun 23 2018 6:59PM, Writer:कपिल

उत्तराखंड के लिए इस वक्त एक जरूरी और बड़ी खबर सामने आ रही है। कृपया आप भी इस बात का ध्यान दें और लोगों तक भी ज्यादा से ज्यादा इस बात कजो पहुंचाने का कष्ट करें। दरअसल काफी वक्त से देखा जा रहा है कि राशन कार्ड को आधार लिंक कराने में ढिलाई बरती जा रही है। ऐसे में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इस मामले में बड़ा फैसला ले लिया है। साप निर्देश दे दिए गए हैं कि 30 जून से पहले पहले राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा लें। अगर आपने ये काम नहीं किया तो 30 जून के बाद आपका राशन कार्ड निरस्त हो जाएगा। साफ कर दिया गया है कि निर्धारित समय सीमा तक आधार कार्ड लिंक नहीं कराने पर राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे। जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने इस बारे में कुछ जरूरी बातें बताई हैं।

यह भी पढें - चमोली जिले में खुलेगा उत्तराखंड का सबसे हाईटेक कॉलेज
जिला आपूर्ति अधिकारी का कहना है कि उपभोक्ताओं को लगातार राशन कार्ड को आधार लिंक कराने के लिए कहा जा रहा है। उनका कहना है कि इस बात को कोई भी गंभीरता से नहीं ले रहा है। ऐसे में ये कड़ा कदम उठाया जा रहा है। इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से भी नए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। ये तय कर दिया गया है कि आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक करवाने की आखिरी तारीख 30 जून ही है। विभाग द्वारा निर्देशों को सख्ती से लागू किया जा रहा है। साथ ही ये भी तय है कि विभाग द्वारा अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी। उधर खबर तो ये भी है कि खाद्य पूर्ति विभाग की वेबसाइट 23 दिनों से ठप पड़ी है। जिस वजह से ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट अपडेट नहीं हो रही। खैर अगर आपने अब तक अपना राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है, तो तुरंत करवा लीजिए वरना आपका राशन कार्ड निरस्त हो सकता है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home