image: Telangana formation day song

साउथ की म्यूजिक इंडस्ट्री में उत्तराखंड की धूम, ‘चैत की चैत्वाली’ गीत की नकल देखो!

Jun 23 2018 8:17PM, Writer:कपिल

जिस साउथ की इंडस्ट्री को बॉलीवुड कॉपी करता रहा है और फिल्में तैयार करता है, जरा सोचिए वो साउथ की इंडस्ट्री उत्तराखंड के सुपरहिट गीत की कॉपी कर रही है। चैता की चैत्वाल गीत की ये दीवानगी आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। तेलंगाना के फॉर्मेशन डे के लिए ये गीत तैयार हुआ है। आप इस गीत में देखेंगे कि संगीत, धुन और गीत गाने का अंदाज पूरी तरह से ‘चैत की चैत्वाली’ से मिलता है। चैत की चैत्वली उत्तराखंड का एक जागर गीत है, जिसे महान संगीतकार चंद्र सिंह राही जी ने गाया था और बाद में अमित सागर ने इस गीत के जरिए खूब नाम कमाया था। अब साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में उत्तराखंडी गीत कॉपी होने लग गए हैं, तो आपके लिए इससे बड़ा गर्व का विषय क्या होगा। जरा आप भी ये गीत देख लीजिए।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home