image: Jeena isi ka naam hai programme in dehradun

Video: पहाड़ के नेत्रहीन बच्चे का हुनर देखिए, अपनी आवाज से जीता हजारों लोगों का दिल

Jun 27 2018 10:43AM, Writer:कपिल

सबसे पहले हम उत्तराखंड की संस्कृति के लिए लगातार काम कर रहे राजेन्द्र चौहान जी और पहाड़ की स्वर कोकिला कल्पना चौहान का धन्यवाद करना चाहते हैं, क्योंकि वो ही ऐसा चेहरा हैं जो उत्तराखंड की सभी दिव्यांग प्रतिभाओं को एक मंच पर लाए। ‘जीना इसी का नाम है’ 24 जून को ये कार्यक्रम देहरादून के टाउन हॉल में हुआ था। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की तमाम दिव्यांग प्रतिभाओं ने अपना हुनर दिखाया। इस कार्यक्रम का सबसे खास आकर्षण रहा एक नेत्रहीन बच्चा, जो कि उत्तराखंड के सतपुली का रहने वाला है। आप इस बच्चे की आवाज सुनेंगे तो आपको यकीन होगा कि वास्तव में ये बच्चे भी सुपरस्टार हैं। सबसे खास बात ये है कि अब उत्तराखंड में इन बच्चों के हुनर को तराशने का काम हो रहा है। राजेंद्र चौहान के मुताबिक उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस अब इन प्रतिभाओं को तराशने और निखारने का वक्त आ गया है।

‘जीना इसी का नाम है’ जैसे कार्यक्रमों का संचालित होते रहना काफी ज्यादा जरूरी है। ऐसे कार्यक्रमों की बदौलत ही हम ऐसी प्रतिभाओं से रू-ब-रू हो पाते हैं और खास बात ये है कि इस तरह के आयोजनों से ही इन प्रतिभाओं को नया हौसला मिलता है। अब आप भी ये खूबसूरत गढ़वाली गीत सुनिए और बताइए कि आखिर इस हुनर में क्या कमी है।

नेत्रहीन हुनर देहरादून से #जीना इसी का नाम है

Posted by Kalpana Chauhan on Sunday, June 24, 2018


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home