बदरीनाथ मंदिर के नारायण पर्वत पर मिली लाश, पुलिस और SDRF में मचा हड़कंप !
Jun 29 2018 4:11PM, Writer:कपिल
बदरीनाथ मंदिर...भगवान बदरी नारायण को समर्पित एक शांत स्थान जहां श्रद्धालु देश विदेश से आते हैं। बदरीनाथ की इन शांत वादियों में अचानक हड़कंप मच गया। शुक्रवार की सुबह बदरीनाथ मंदिर के पीछे पहाड़ी पर एक लाश मिली है। लोगों ने यहां लाश देखी तो हड़कंप मच गया। लोगों ने इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम यहां पहुंची। छानबीन में शव के पास से ही एक जहर की शीशी भी बरामद की गई है। पुलिस अब कई पहलुओं से पता कर रही है कि आखिर ये लाश यहां कहां से आई ? बताया जा रहा है कि बदरीनाथ मंदिर के पीछे नारायण पर्वत पर इस लाश को देखा गया था। इतना जरूर से इस खबर के बाद से बदरीनाथ परिसर का शांत माहौल गरमा गया है। देखना है कि आगे छानबीन में पुलिस क्या पता लगाती है।