image: 31 mp to visit uttarakhand

उत्तराखंड आ रहे हैं देश के 31 सासंद, अनिल बलूनी की पहल के बाद एक्शन में मोदी सरकार

Jul 4 2018 10:36AM, Writer:कपिल

हाल ही में उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में सांसद निधि से हर साल दो से तीन आइसीयू के निर्माण के लिए बजट देने की घोषणा की है। पौड़ी जिले के भौन-धुमाकोट मार्ग पर हुए भीषण हादसे को देखते हुए सांसद अनिल बलूनी ने ये पहल की थी। लेकिन अब खबर है कि उत्तराखंड में लचर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अब मोदी सरकार भी सक्रिय हो गई है। देशभर के 31 सासंद इन सेवाओं में सुधार के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान देश की लोकसभा और राज्य सभा के सासंद उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेंगे। बताया जा रहा है कि सभी सांसदों द्वारा उत्तराखंड के सरकारी अस्पताओं का निरीक्षण किया जाएगा। सांसदों का दौरा तय हो चुका है।

यह भी पढें - कोटद्वार हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो
बताया जा रहा कि उत्तराखंड के सबसे बड़े दून मेडिकल कॉलेज में दी जा रही सुविधाओं का भी आंकलन किया जाएगा। इसके अलावा सभी सांसदों का उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार से भी मिलने का कार्यक्रम है। उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात में सभी सांसद उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे। सांसदों के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ईटीवी से बातचीत करते हुए देहरादून के सीएमओ डॉ. एस के गुप्ता ने कहा है कि सांसदों का ये दौरा काफी अहम है। बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। आपको याद होगा कि हाल ही में राज्यसभा सासंद अनिल बलूनी सांसद निधि को पर्वतीय जिलों में आइसीयू बनाने में खर्च करेंगे। इस बार धनराशि स्वास्थ्य विभाग के साथ आकलन के बाद जारी होगी।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home