Video: पहाड़ की वादियां, पहाड़ का प्यार और ये खूबसूरत पहाड़ी गीत...आप भी देखिए
Jul 5 2018 7:49PM, Writer:कपिल
ये गीत देखकर इतना तो यकीन हो ही गया है कि उत्तराखंड के हुनरमंदों में गजब की प्रतिभा है। आज आप डंके की चोट पर कह सकते हैं कि उत्तराखंड के युवा उत्तराखंड में रहकर भी बॉलीवुड को टक्कर दे सकते हैं। ऐसे ही कुछ जुनूनी युवा एक बेहतरीन पेशकश आपके लिए लेकर आए हैं। इस गीत में पहाड़ का दर्द है, पहाड़ की खूबसूरती है, पति-पत्नी के एक दूसरे से अलग रहने की पीड़ा भी है। कभी नरेंद्र सिंह नेगी जी ने इस गीत को अपनी कलम से सजाया था। चक्रचाल फिल्म का ‘ना चिट्ठी आई तेरी’ गीत किसे याद नहीं है ? उस दौर से लेकर इस दौर तक गीत उतना ही दमदार है और अच्छी बात ये है कि उत्तराखंड के इन युवाओं ने इस गीत की गरिमा और खूबसूरती को बनाए रखा है। उत्तरकाशी के पुरोला की खूबसूरत लोकेशन आपको इस गीत में दिखेंगी।
यह भी पढें - Video: उत्तराखंड के जुबिन नौटियाल का रिकॉर्डतोड़ गीत, अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा
यह भी पढें - Video: पहाड़ के जागर का जलवा..जब अमेरिका में लगे तो सन्न रह गए देखने वाले
अर्पित शिखर और प्रीती सेमवाल की आवाज इस गीत पर फिट बैठती है। अल्मोड़ा की रहने वाली खूबसूरत कलाकार खुशी घटियारी ने इस गीत में जबरदस्त एक्टिंग की है। रूहान भारद्वाज और अर्पित शिखर का संगीत दिल को छू रहा है। इस गीत की एक और खास बात कैमरा वर्क है। टीम टॉरनेडो के सचिन रौतेला, मोहित गुसाईं ने इसमें कमाल कर दिया है। कुल मिलाकर कहें तो एक बेहतरीन गीत को बेहतरीन अंदाज में पेश किया गया है। पहाड़ के पारंपरिक परिधानों की खूबसूरती देखकर आपका दिल खुश होगा, पहाड़ की बेहतरीन वादियों को देखकर दिल को सुकून मिलेगा और पहाड़ के रिश्तों में भावनाओं का एक उबाल इस वीडियो में आपको दिखेगा। उम्मीद है कि आपको ये गीत बेहद पसंद आएगा। इन युवाओं का हौसला जरूर बढ़ाएं।