Video: पहाड़ की लोकगायिका मीना राणा का नया गीत, बेहतरीन अंदाज में की वापसी
Jul 15 2018 5:26PM, Writer:कपिल
पहाड़ की लोकगायिका मीना राणा ना जाने कितने वक्त से उत्तराखंड के संगीत के लिए काम करती जा रही हैं। आज किसी महिला को पहाड़ की स्वर कोकिला कहा जाता है, तो बेशक वो मीना राणा ही हैं। हर बार मीना राणा ने अपने गीतों के जरिए पहाड़ के लोगों की खुशियां और गम बांटने की कोशिश की है। इस वजह से उत्तराखंड में उन्हें बेहद सम्मान दिया जाता है। मीना राणा की खासियत ही ये है कि वो कभी भी एक ही धुन के साथ नहीं चली। वक्त की बदलती मांग को परखने वाली मीना राणा वक्त के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ती गईं। अब एक बार फिर से वो एक बेहतरीन गीत लेकर आई हैं। इस गीत को उन्होंने खुद लिखा और गाया है। संगीतकार संजय कुमोला द्वारा पहाड़ के पारंपरिक वाह्य यंत्रों का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है। आप भी इस गीत को सुनिए और मस्त हो जाइए।