image: Garhwal rifle jawan died in field firing training

गढ़वाल राइफल का जवान देश के लिए शहीद, 21 साल की उम्र में ही चला गया!

Jul 18 2018 11:21AM, Writer:कपिल

उत्तराखंड के वीरों ने हर बार मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। हर बार इन जवानों ने साबित किया है कि वीरता और पराक्रम के मामले में इनका कोई सानी नहीं। कहते हैं कि देवभूमि के बच्चे बच्चे के दिल में अपनी मातृभूमि के लिए असीम प्यार है। इस वजह से वो देश की सेना में भर्ती होकर इस फर्ज को अदा करते हैं। इस बीच सोशल मीडिया के हवाले से एक बड़ी खबर मिल रही है कि 16 वीं गढ़वाल राइफल में तैनात सुरेंद्र सिंह मेहरा देश के लिए शहीद हो गए हैं। खबर है कि सुरेंद्र सिंह मेहरा की उम्र 21 साल थी। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह मेहरा एक व्यवहार कुशल और मेहनती सिपाही थे और फील्ड फायरिंग ट्रेनिंग के दौरान वो शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि फिलहाल सुरेंद्र सिंह मेहरा राजस्थान के कोटा में तैनात थे।

यह भी पढें - उत्तराखंड का सपूत, जो शादी के दो महीने बाद शहीद हुआ था.. रो पड़ी थी देवभूमि
फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें लिखा गया है कि ‘दुखद समाचार : भारतीय सेना के 16 वी गढ़वाल राइफल में कार्यरत 21 साल का मेहनती जवान शहीद हो गया। हमारे परिवार का हमारा छोटा बेटा सुरेंद्र सिंह मेहरा फील्ड फायरिंग ट्रेनिंग के दौरान देश के लिए शहीद हो गया है, जो अभी राजस्थान के कोटा में कार्यरत था। इस दुखद समाचार से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है ऐसे नौजवान जाबांज बेटा के देश के लिए शहीद होने से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि देश के लिए शहीद हुए ऐसे जाबांज सिपाही को अपने चरणों में स्थान दें और ऐसा संकट किसी परिवार को ना दें। इस दुखद समाचार सुनकर बहुत कष्ट हुआ भगवान ऐसा दुख किसी परिवार को ना दे और शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे और हमारे बेटे को सच्ची श्रद्धांजलि’।

दुखद समाचार : भारतीय सेना के 16 वी गढ़वाल राइफलi में कार्यरत 21 साल का बहुत सीधा व्यवहार कुशल और...

Posted by Meru Muluk Nagnath Pokhari on Tuesday, July 17, 2018


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home