image: Austria katrina singing garhwali song

Video: ऑस्ट्रिया की कैटरीना के दिल में बसा है उत्तराखंड, आपसे अच्छा गढ़वाली गीत गाती है

Jul 20 2018 6:50PM, Writer:कपिल

अच्छा तब लगता है जब विदेश से आया कोई मेहमान उत्तराखंड की संस्कृति में इस कदर खो जाता है कि हर छोटी से छोटी बात को आत्मसात करने लगता है। आज कहा जाता है कि उत्तराखंड के लोग ही उत्तराखंड की बोली और भाषा बोलने में शरमाते हैं। इस बीच विदेश से आए कुछ मेहमान ऐसे भी हैं, जो कई साल पहले उत्तराखंड आए और यहां की बोली-भाषा-गीतों को सुनहरी याद बनाकर अपने साथ ले गए। ऐसी ही हैं ऑस्ट्रिया की कैटरीना। कैटरीना दो साल पहले उत्तराखंड घूमने आई थी। यहां वो काफी जगहों में रही, काफी घूमी, पहाड़ की परंपरा, संस्कृति और गीतों को अपने दिल में बसाकर वापस चलीं गई थी। हाल ही में कैटरीना ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है और आपको हैरानी होगी कि कोई विदेशी इतना प्यारा गीत गा सकता है।

यह भी पढें - Video: गढ़वाली लड़कों का सुपरहिट अंदाज, पेश किया नया गीत...‘चल उड़ी जौला’

ये गीत हर उत्तराखंडी की यादों में बसा है। हर उत्तराखंडी के दिल में इस गीत के लिए एक खास जगह है। कैटरीना की प्यारी सी आवाज इस गीत को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही है। खास तौर पर कुछ ऐसे गढ़वाली शब्दों को अच्छी तरह से बोल पा रही हैं, जिन्हें बोलना हर किसी के लिए आसान नहीं है।

अच्छा लगता है जब कोई विदेश में रहने वाला उत्तराखंड आकर उत्तराखंड की संस्कृति में समा जाता है। आपको भी अगर ये वीडियो अच्छा लगे तो जरूर शेयर करें।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home