Video: अब इस फिल्म में जलवा दिखाएंगे पहाड़ के राघव जुयाल..ट्रेलर धमाकेदार है
Jul 21 2018 8:33PM, Writer:कपिल
राघव जुयाल के बारे में आज किसी को बताने की जरूरत नहीं है। अपने डांस के दम पर देश को दीवाना बनान वाले इस पहाड़ी लड़के के बारे में जितना कहें, उतना कम है। ये तो आप जानते ही होंगे कि राघव जुयाल आज लगभग हर टैलेंट शो के होस्ट बनकर अपने हुनर को निखार रहे हैं और साथ ही फिल्मी दुनिया में वो धीरे धीरे अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवा रहे हैं। अब राघव अपने साथियों पुनीत और धर्मेश के साथ एक फिल्म में नज़र आएंगे। इस फिल्म का नाम है नवाबजादे, जो कि 27 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के डायरेक्टर जयेश प्रधान हैं, जबकि प्रोड्यूसर लेज़ली डिसूजा और मयूर बारोत हैं। इस फइल्म की स्क्रिप्टिंग प्रदीप सिंह के द्वारा की गई है। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द सज़ी है। ट्रेलर देखकर तो नज़र आ रहा है कि ये एक लव ट्राएंगल होगी लेकिन ट्रेलर के आखिर मं कुछ अलग और दिलचस्प कहानी दिख रही है। इंतजार कीजिए 27 जुलाई का। राघव जुयाल, पुनीत और धर्मेश की जोड़ी धमाल मचाने वाली है।