image: uttarakhand police action aginest overloading and over crowding

15 दिन में 3043 चालान, 386 गाड़ियां सीज..एक्शन में उत्तराखंड पुलिस, जानिए क्यों ?

Jul 28 2018 12:44PM, Writer:कपिल

अगर आप उत्तराखंड में बड़े बेपरवाह होकर गाड़ी चला रहे हैं, तो जरा सावधान रहिए। क्योंकि अगले ही मोड़ पर आपकी मुलाकात उत्तराखंड पुलिस से हो सकती है। उत्तराखंड पुलिस ने 11 जुलाई से ये अभियान शुरू किया था। 11 जुलाई से 25 जुलाई तक 3043 वाहनों का चालान काटा गया है। इसके अलावा इन 15 दिनों के भीतर ही 386 वाहनों को सीज कर दिया गया है। 776 ड्राइवरों के लाइसेंस भी जब्त कर दिए गए हैं। अब आपको ये भी बता देते हैं कि आखिर किस वजह से ऐसा काम हो रहा है। दरअसल उत्तराखंड पुलिस की नजर ऐसे वाहनों पर है, जो ओवरलोडिंग कर रहे हैं। वाहनों में क्षमता से ज्यादा सवारियां भरकर ले जा रहे हैं। इस वजह से कैसे भयंकर हादसे हुए हैं, इस बात से को आप अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। इस बात को लेकर उत्तराखंड पुलिस जबरदस्त एक्शन में दिखी।

यह भी पढें - Video: उत्तराखंड पुलिस के सिपाही का फैन बना ज़माना, फिर गाया दिल को छू लेने वाला गीत
11 जुलाई से अब तक इस अभियान के अन्तर्गत ओवर लोडिंग, ओवर क्राउडिंग करने वाले वाहनों और वाहन चालकों के लिए कार्वाई की गई। इस दौरान 3043_चालान काटे गए। 15 दिनों के भीतर 386 वाहनों को सीज किया गया है। 776 लाईसेन्स को निरस्त कर दिया गया है। हल्के माल ढोने वाले 754 वाहनों के चालान काटे गए हैं, 67 वाहन सीज किए गए हैं और 136 के लाईसेन्स रद्द किए गए हैं। इसी तरह भारी माल वाहनों के 1109 चालान काटे गए हैं, 246 वाहन सीज किए गए हैं और 272 के लाईसेन्स जब्त कर दिए गए हैं। टैक्सी और विक्रम जैसे वाहनों के 1054 चालान काटे गए हैं, 62 वाहन सीज किए गए हैं और 334 के लाईसेन्स रद्द किए गए हैं। ओवरलोडिंग करने वाली बसों के 126 चालान काटे गए हैं। 11 बसें सीज की गई हैं और 34 बस ड्राईवरों के लाईसेन्स रद्द किए गए हैं।

यह भी पढें - उत्तराखंड के पुलिसकर्मियों पर राष्ट्रपति को गर्व, दिल्ली लौटकर बताई खास बात !
इस वक्त उत्तराखंड में ओवरलोंडिंग और ओवर क्राउडिंग की वजह से कई हादसे हो रहे हैं। ऐसे में ADG लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि आने वाले वक्त में ऐसे अभियान जारी रहेंगे।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home