image: uttarakhand police constable video viral

Video: उत्तराखंड पुलिस के जवान का वीडियो वायरल, बीच सड़क पर ही बवाल मच गया

Jul 28 2018 5:08PM, Writer:कपिल

उत्तराखंड पुलिस का एक जवान सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी खत्म होने के बाद कहीं जा रहा था। इस बीच पीछे से दो बाइक सवार आते हैं और उसका वीडियो बनाने लगते हैं। इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला जाता है, तो जितने मुंह-उतनी बातें वाला दौर भी शुरू हो जाता है। ये वीडियो डंकाराम के पेज से हमें मिला है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अकेले डंकाराम नाम के पेज पर इस वीडियो को सवा चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। दरअसल इस वीडियो में पुलिस का जवान बिना हेलमेट पहने गाड़ी चला रहा है। सवाल कई उठ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि पुलिस के जवान को हेलमेट पहनना जरूरी था, तो कई लोग ये भी कह रहे हैं कि पुलिस के जवान को जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है। लेकिन मुद्दा ये है कि क्या नियम सिर्फ आम लोगों के लिए ही बने हैं ?

यह भी पढें - 15 दिन में 3043 चालान, 386 गाड़ियां सीज..एक्शन में उत्तराखंड पुलिस, जानिए क्यों ?
वीडियो बनाने वाले शख्स का का कहना है कि अगर नियम सभी के लिए बने हैं तो पुलिस के लिए क्या कोई नियम कानून नहीं हैं ? पुलिस के जवान जोगेंद्र सिंह का कहना है कि उनकी ड्यूटी खत्म हो गई है और वो हेलमेट लेने के लिए जा रहे हैं। इस पर वीडियो बनाने वाले शख्स का सवाल है कि आप घंटाघर से ही बिना हेलमेट के आ रहे हैं। पहले आप ये वीडियो देख लीजिए।

देहरादून: आखिर ये हो क्या रहा है? हद हो गई...!!

Posted by Dankaram on Tuesday, July 24, 2018


यह भी पढें - Video: टिहरी हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत, 12 लोग घायल..4 की हालत बेहद गंभीर
जवान जोगंद्र सिंह का कहना है कि वो यमुना कॉलोनी चौर पर पोस्टेड हैं और हेलमेट लेने के लिए जा रहे हैं। इसके बाद काफी देर तक सड़क पर बवाल मचता है। वीडियो बनाने वाला शख्स बार बार बस एक सवाल पूछता है कि क्या आम आदमी के लिए ही नियम कानून हैं? क्या पुलिसवालों के लिए नियम कानून नहीं हैं ? उधर जोगेंद्र सिंह भी बार बार एक ही जवाब दोहरा रहे हैं कि वो हेलमेट लेने ही जा रहे हैं। मामला जो भी हो...पर इतना जरूर है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। हर कोई इस वीडियो को देखकर अलग अलग तरह की राय रख रहा है। किसी का कहना है कि गलती पुलिस के जवान की है तो कोई कह रहा है कि पुलिस के जवान को परेशान किया जा रहा है। आप भी अपनी राय रख सकते हैं।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home