image: uttarakhand police jawan great work

देवदूत बने उत्तराखंड पुलिस के जवान, रोडवेज में सवार 28 लोगों की जान बचाई

Jul 31 2018 3:00PM, Writer:कपिल

वास्तव में उत्तराखंड पुलिस के जवान अपने साहस और कर्तव्यनिष्ठा से हर किसी का दिल जीत रहे हैं। देश की चुनिंदा पुलिस फोर्स में उत्तराखंड पुलिस का नाम अब शान से लिया जाने लगा है। हाल ही में जो कुछ हुआ, उससे साबित होता है कि संकट की घड़ी में फंसे लोगों के लिए उत्तराखंड पुलिस के जवान देवदूत से कम नहीं हैं। जो ये तस्वीरें आप देख रहे हैं ये हल्द्वानी के रास्ते की हैं। दरअसल इस रास्ते पर भयंकर बारिश की वजह से बरसाती नाला उफान पर आ गया था। इस दौरान रोडवेज की एक बस हल्द्वानी से टनकपुर जा रही थी। बरसाती नाला उफान पर था, इसलिए मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों और लोगों ने बस चालक को नाले में बस उतारने से मना कर दिया। इसके बाद भी बस के ड्राइवर ने किसी की नहीं सुनी और बस को नाले में उतार दिया।

यह भी पढें - 15 दिन में 3043 चालान, 386 गाड़ियां सीज..एक्शन में उत्तराखंड पुलिस, जानिए क्यों ?
बस चालक नहीं जानता था कि उसकी ये गलती कितनी भारी पड़ने जा रही है। बस में 28 यात्री सवार थे और इसके बाद भी वो बस को उफनते नाले में ले गया। मौके पर चीख पुकार मच गई। ये तस्वीरें देखकर ही अंदाजा हो रहा है कि उस वक्त क्या आलम रहा होगा। इस बीच उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने देवदूत वाला काम कर दिखाया। अपनी जान की परवाह ना करते हुए उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने बस में सवार 28 यात्रियों को बाहर निकाला। बस तेज बहाव में बहने लगी और वक्त बहुत कम बचा था। जरा सा भी देरी हो जाती, तो बड़ी मुश्किल हो सकती थी। स्थानीय लोगों की मदद से मैके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने गजब का साहस दिखाया और एक एक यात्री की जान बचा ली। धन्य हैं उत्तराखंड पुलिस के ऐसे वीर जवान। उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर ये तस्वीरें डाली हैं। आप भी देखिए।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home