देवभूमि के त्रियुगीनारायण मंदिर को मुकेश अंबानी का प्रणाम, यहीं होगी उनके बेटे की शादी!
Aug 6 2018 12:41PM, Writer:आदिशा
जिस मंदिर में भगवान शिव और मां पार्वती की शादी हुई थी, उस मंदिर के बारे में अब दुनिया जान रही है। यूं तो इस मंदिर की महत्ता बहुत पहले ही दुनिया को पता चलनी चाहिए थी लेकिन देर आए दुरुस्त आए। त्रियुगीनारायण मंदिर में अपनी शादी के लिए देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बहू ने इच्छा जताई है। ये बात भी सच है कि उत्तराखंड के लिए मुकेश अंबानी के दिल में अलग ही सम्मान है। वो अमेरिका में एक बड़े मंच पर बता चुके हैं कि केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की वजह से उनकी जिंदगी में बहुत कुछ बदलाव हुआ। वो बता चुके हैं कि इन धामों की वजह से ही वो कामयाबी के ऊंचे शिखर पर पहुंचे। अब मुकेश अंबानी भी चाहते हैं कि उनके बेटे की शादी त्रियुगीनारायण मंदिर में हों। कुछ दिन पहले ही रिलायंस की एक टीम ने त्रियुगीनारायण मंदिर का दौरा किया।
यह भी पढें - दिव्य देवभूमि : शिव-पार्वती के विवाह का सबूत है ये मंदिर, यहां बेहद खास है अखंड ज्योति
त्रियुगीनारायण मंदिर में कुछ दिन पहले रिलायंस ग्रुप की चार-सदस्यीय टीम पहुंची । इस टीम ने मंदिर की लोकेशन और जीएमवीएन के बंगले का निरीक्षण किया। यहां हर जरुरी जानकारी जुटाई गई। त्रियुगीनारायण मंदिर के तीर्थपुरोहित राजेश भट्ट का कहना है कि रिलायंस ग्रुप की टीम यहां तीर्थ पुरोहितों में से नहीं मिली। अच्छी बात ये है कि मुकेश अंबानी की बहू श्लोका ने त्रियुगीनारायण के महत्व को खुद समझा है और यहां शादी करने की इच्छा जताई है। श्लोका के पिता उद्योगपति रसेल मेहता के पार्टनर अनिरुद्ध देशपांडे ने ही उन्हें त्रियुगीनारायण मंदिर में विवाह करने का सुझाव दिया था। बताया जा रहा है कि यहां श्लोका और आकाश सात फेरे लेंगे। प्रदेश सरकार की तरफ से भी अंबानी परिवार को यहां शादी कराने का न्योता दिया जा रहा है।
यह भी पढें - जय देवभूमि: त्रियुगीनारायण मंदिर में सात फेरे लेंगे मुकेश अंबानी के बेटे और बहू !
अंबानी परिवार ने अपने कुल पुरोहित से त्रियुगी नारायण मंदिर के बारे में जानकारी ली है। अंबानी की कंपनी यानी रिलायंस के अधिकारियों ने भी बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह से यहां के महत्व के बारे में जाना। ये ही नहीं रिलायंस के बड़े अधिकारी त्रियुगीनारायण मंदिर का दौरा कर चुके हैं। खबर ये भी है कि उद्योगपति रसेल मेहता के साथी अनिरुद्ध देश पांडे ने भी त्रियुगी नारायण में विवाह की किसी रस्म का सुझाव दिया था। इस वक्त प्रदेश सरकार त्रियुगी नारायण को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रही है। ऐसे में अंबानी परिवार के बेटे की शादी की कोई रस्म यहां निभाई जा सकती है। बताया तो ये भी जा रहा है कि व्यस्थाओं को देखते हुए यहां जयमाला का कार्यक्रम हो सकता है।