image: Abhishek bachchan in uttarakhand

उत्तराखंड पहुंचे अभिषेक बच्चन, अपनी बहन के ससुर की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की

Aug 9 2018 4:52PM, Writer:कपिल

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के समधी राजन नंदा का निधन हो गया है। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेदा नंदा बच्चन के ससुर थे राजद नंदा। जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के एक अस्पताल में उनक इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया। अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी। इसके बाद अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा के पति निखिल नंदा अस्थियां लेकर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वो अस्थियां विसर्जित करने सतीघाट पहुंचे। इस दौरान निखिल नंदा और अभिषेक बच्चन ने गंगा में अस्थि प्रवाहित की। इस दौरान अभिषेक बच्चन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा थी। राजन नंदा एस्कोर्ट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे।

यह भी पढें - उत्तराखंड में अगले 3 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट..‘सतर्क रहिए’!
साल 1994 से वो इस पद पर बने हुए थे। हाल ही में उनकी तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था। राजन नंदा का फिल्मी दुनिया से पुराना रिश्ता भी रहा है। वो दिवंगत सुपरस्टार राज कपूर की बेटी रितु नंदा के पति थे। हाल ही में बॉलीवुड की दिग्गज कलाकार श्रीदेवी का भी निधन हुआ था। उस दौरन उनके पति बोनी कपूर और देवर अनिल कपूर भी हरिद्वार आए थे। अब अमिताभ बच्चन के समधी की अस्थियां भी हरिद्वार में प्रभावित की गई हैं। अमिताभ बच्चन ने राजद नंदा को लेकर ये ट्वीट किया है। देखिए




  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home