केदारनाथ में टूटे सारे कीर्तिमान..बेशुमार दौलत बरसी, रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालु आए
Aug 11 2018 1:12AM, Writer:कपिल
ऐसा पहली बार हुआ है...बाबा केदारनाथ की नगरी मे इस बार जो हुआ है, जो दिल को खुशी देने का काम कर रहा है। साल 2013 की आपदा के बाद से वीरान पड़े केदारनाथ में बहार आई है। केदारनाथ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि इतनी बेशुमार दौलत बरसी है। ये ही नहीं इस बार उत्तराखंड के इस पवित्र धाम में रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालु आए हैं। यहां स्थानीय चौलाई के लड्डू भी खूब बिके और इससे लोगों को नया रोजगार भी मिल पाया। कुल मिलाकर कहें तो बाबा भोलेनाथ ने इस बार सभी पर कृपा बरसी है। आपको जानकर अच्छा लगेगा कि इस बार केदारनाथ में 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आ चुके हैं। केदारनाथ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी यात्रा सीजन में इतने श्रद्धालु आए। अब जरा आपको केदारनाथ की इस बार की कमाई के बारे में भी बता देते हैं।
यह भी पढें - बदरीनाथ में इस वजह से शंख नहीं बजता, देवभूमि की मां कूष्मांडा से जुड़ा है ये सच!
बदरी-केदार मंदिर समिति ने इस साल अब तक 10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अकेले केदारनाथ धाम से 6 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। साल 2013 की आपदा के बाद से तो मंदिर समिति को कर्मचारियो को ही तनख्वाह देने में मुश्किल हो गई थी लेकिन इस बार सब कुछ बदला। यात्रा के संपन्न होने में अभी 3 महीने का वक्त बचे हैं। अभी तीन महीने में ही इतनी कमाई हो गई है तो जरा सोचिए आने वाले तीन महीने क्या होगा। आपदा के बाद से 2015 तक तो केदारनाथ के बुरे हाल थे। लेकिन 2016 में यात्रा के रफ्तार पकड़ी। इस वजह से मंदिर समिति को भी काफी राहत मिली। बीते साल 2017 मंदिर समिति की केदारनाथ से आय सात करोड़ रुपये हुई थी। 2017 में पूरे 6 महीने में इतनी कमाई हुई थी और इस साल सिर्फ 3 महीने में ही कमाल हो गया।
यह भी पढें - जब देवभूमि में नारी शक्ति के आगे हारे स्वर्ग के देवता, भूल हुई तो माफी भी मांगी थी!
आपदा से पहले केदारनाथ पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या भले ही ज्यादा रही हो लेकिन मंदिर समिति की अधिकतम आय 6 करोड़ तक ही रही है। इस बार तो रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालुओ ने बम बम भोले का जयकारा किया और मंदिर समिति की कमाई ने भी नया रिकॉर्ड बनाया। खास बात रही केदारनाथ का प्रसाद। चौलाई के लड्डुओं का प्रसाद जबरदस्त कमाई कर रहा है। इससे स्थानीय लोगों को भरपूर हौसला मिली है। केदारनाथ आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं ने इस प्रसाद को हाथों हाथ लिया और इससे स्थानीय किसानों और उत्पादकों की भी कमाई हुई है। उम्मीद की जानी चाहिए कि मंदिर समिति का खजाना भरा रहेगा और साथ ही स्थानीय लोगों की भी कमाई अच्छी होगी। 2013 का ग्रहण निकल रहा है और बाबा केदार सभी को आशीर्वाद दे रहे हैं।