जिस बेटी ने देवभूमि का नाम रोशन किया, वो हादसे के बाद अपाहिज हुई..आइए मदद करें
Aug 11 2018 8:15PM, Writer:कपिल
वो दौड़ती थी...तो उत्तराखंड की उम्मीदें बंधने लगी थी। ट्रैक पर उसे दौड़ते देखने के लिए भीड़ जुट जाती थी। कई प्रतियोगिताओं में उसने देवभूमि का नाम रोशन किया था। लेकिन वक्त की मार ऐसी पड़ी कि वो अब दौड़ने लायक नहीं रही। वो बिस्तर पर पड़ी है, कराह रही है, जिंदगी के लिए दुआएं मांग रही है। उत्तराखंड की उड़नपरी गरिमा जोशी के लिए अगर आप कुछ मदद नहीं कर सकते, तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। क्या पता आपका एक सेकंड के लिए उठया हुआ कदम इस बेटी की जिंदगी को बचा ले। गरिमा बैंगलोर में 27 मई 18 जून तक हुई नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने गई थी। यहीं वो हादसे की शिकार हो गई। बैंगलोर में हुए कार एक्सीडेंट में इस बेटी की जिंदगी की रफ्तार अपाहिज हो गई है। इस बेटी के परिवार की हालत जानेंगे तो रो पड़ेंगे आप।
यह भी पढें - पहाड़ की शेरनी…अपनी दादी को बचाने के लिए भालू से जा भिड़ी थी दीपिका
गरिमा के पिता पिता पूरन जोशी ने रानीखेत बाजार से 10 फीसदी मासिक दर से जमीन और मकान गिरवी रखा। बड़ी मुश्किल से 5 लाख रुपये कर्जा लेकर वो अपनी बेटी की रीढ़ की हड्डी का आपरेशन करवा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि गरिमा की रीढ़ में 18 रॉड पड़ी हैं। उसका स्पाइनल कॉर्नर टूट गया है और शरीर का निचला हिस्सा पैरालाइज हो रहा है। दुख की बात तो ये भी है कि गरिमा की मांग खुद कैंसर से जूझ रही हैं और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। गरिमा की देखभाल भाई कर रहा है, तो उसके पिता मां की देखभाल कर रहे हैं। BPL कार्ड धारक पिता के पास कोई भी कमाई का साधन नहीं है। 18 साल का भाई मुम्बई में बर्तन मांझ कर खर्चा चलाता है। अगर आप चाहते हैं कि आप इस बेटी की मदद करें, तो आगे कुछ जानकारियां हैं।
यह भी पढें - उत्तराखंड शहीद..शरीर पर कई गोलियां लगी लेकिन लड़ता रहा..दुश्मनों को मारकर चला गया
इस परिवार की दयनीय स्थिति है और आपकी जरा सी मदद इस दुखी परिवार को जीने की राह दिखा सकती है। कृपया जरूर मदद करें और PNB अकाउंट नंबर 6689000100024914 पर धनराशि भेजें। ये अकाउंट नंबर Asha Joshi and Pooran Joshi का ज्वॉइंट अकाउंट है। Ifsc code..PUNB0668900 है। खाते में पैसे डालने से पहले आप 9897502131 नंबर पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। कृपया आगे बढ़िए और इस बेटी की मदद कीजिए। आपकी थोड़ी सी मदद इस परिवार को पूरी राहत तो नहीं दे सकती लेकिन जिंदगी जीने का जरिया जरूर दे सकती है।
#मदद #करने में #असमर्थ हो तो #शेयर जरूर #करें
उत्तराखंड की उड़नपरी गरिमा जोशी जिसको की अभी शोहरत मिलनी शुरू ही हुई थी कि...
Posted by I Love My Uttrakhand Sanskriti on Friday, August 10, 2018