अटल जी की हालत बेहद नाजुक..दिल्ली पहुंचे राज्यों के CM, घर के बाहर बना स्टेज!
Aug 16 2018 5:09PM, Writer:कपिल
पूरा देश इस वक्त पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के लिए दुआएं मांग रहा है। एम्स में भर्ती वाजपेयी जी की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी देशवासियों के आंखों में आंसू हैं। आपको बता दें कि बीते 2 महीनों से अटल जी AIIMS में भर्ती हैं। एम्स के डॉक्टर्स ने ताज़ा मेडिकल बुलेटिन में कहा है कि उनकी हालत में सुधआर नहीं हो रहा। अनहोनी की आशंका से परेशान नेताओं का दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि एम्स के शव लेपन विभाग के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। हर तरह से सुरक्षा जांच की जा रही है। इसके अलावा एक और बड़ी खबर आ रही है। नवभारत टाइम्स के मुताबिक वाजपेयी जी के घर के बाहर स्टेज बनाया जा रहा है। खास बात ये भी है कि अटल जी के रिश्तेदारों को दिल्ली बुला लिया गया है।
यह भी पढें - उत्तराखंड को पहली बार मिली NDRF की बटालियन, पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात
बीजेपी शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्रियों ने अपने पहले से निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि सभी दिल्ली पहुंच रहे हैं। 17 और 18 अगस्त को बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक रद्द कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वाजपेयी जी के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बुधवार रात से ही बेहद गंभीर बनी हुई है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लालकृष्ण आडवाणी,मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और अमित शाह अटल जी का हाल चाल जानने पहुंचे थे। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, फारूक और उमर अब्दुल्ला जैसे नेताओं ने भी एम्स में अटल जी का हाल चाल जाना। उनकी सेहत में सुधार के लिए बीजेपी के नेता और देशभर के लोग प्रार्थना कर रहे हैं।