Video: पहाड़ की हसीन वादियों में बना बेहतरीन गीत, सोशल मीडिया पर आते ही हिट हुआ
Aug 21 2018 12:16AM, Writer:कपिल
पहाड़ के गीतों का जादू एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छा रहा है। इसकी वजह ये है कि आज के युवा नए नए प्रयोगों के जरिए पहाड़ के संगीत को सबके सामने ला रहे हैं। इन्हीं युवाओं में से एक हैं रजनीकांत सेमवाल। उत्तरकाशी के रजनीकांत सेमवाल इस बार एक बेहतरीन पेशकश के साथ सभी के बीच आए हैं। पहाड़ की खूबसूरत गांव जखोल में इस गीत को फिल्माया गया है। कैमरे का शानदार इस्तेमाल किया है और इस लोकगीत का संगीत पैरों को थिरकने पर मजबूर करता है। शैलेन्द्र पटवाल और पूजा भंडारी इस गीत में अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीतने का काम किया है। इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती ये है कि ये ठेठ पहाड़ी लोकगीत है। पहाड़ के घर आंगनों में जिस तरह से लोग आपस में मिलकर नृत्य करते हैं, उसे भी बड़ी खूबसूरती से पेश किया गया है। कुल मिलाकर ये कह सकते हैं कि रजनीकांत सेमवाल एंड टीम की मेहनत रंग जरूर लाएगी। आपको भी ये गीत पसंद आए तो शेयर करना ना भूलिएगा। ऐसे मेहनती युवाओं का हौसला बढ़ाना जरूरी है।