रक्षाबंधन पर उत्तराखंड को बड़ी सौगात, 25 अगस्त से इस रूट पर चलेगी नई ट्रेनe
Aug 22 2018 11:11AM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड के लिए एक बेहतरीन खबर है। रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले यानी 25 अगस्त से उत्तराखंड को नई ट्रेन की सौगात मिल रही है। उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की कोशिशें इसके लिए काफी पहले से शुरू हो गई थीं। आखिरकार अब राज्य को एक नई ट्रेन की सौगात मिली है। 25 अगस्त से एसी चेयरकार वाली जनशताब्दी ट्रेन काठगोदाम से देहरादून के बीच चलनी शुरू होगी।इस नई एक्सप्रेस ट्रेन का नाम नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस हो सकता है। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और ट्रेन का नाम भी सुझा दिया है। काठगोदाम से देहरादून पहुंचने में इस ट्रेन को 7 घंटे लगेंगे।ये ट्रेन हफ्ते में 5 दिन चलेगी। काठगोदाम से ये ट्रेन शाम को 5 बजकर 10 मिनट पर चलेगी। वहीं देहरादून से ये ट्रेन शाम 4.15 बजे चलेगी।
यह भी पढें - उत्तराखंड को मोदी सरकार ने दी बड़ी सौगात, अगस्त से इस रूट पर चलेगी नई ट्रेन
अब जरा आपको बताते हैं कि इसकी खास बातें क्या होंगी। इसमें एसी चेयर कार के डिब्बे और साधारण श्रेणी के डिब्बे लगाए जाएंगे।इतना समझ लीजिए कि इस साल अगस्त से ही देहरादून और काठगोदाम के बीच जनशताब्दी की तर्ज पर नई इंटर सिटी ट्रेन के संचालित होगी। सासंद अनिल बलूनी लगातार इसके लिए कोशिश करते जा रहे थे। देखा भी जा जा रहा है कि उत्तराखंड से सासंद चुने जाने के बाद वो काफी एक्टिव रहे हैं। हाल ही में धूमाकोट में हुए हादसे के बाद अनिल बलूनी ने ही ऐलान किया था कि पहाड़ में अलग अलग जगह वो सासंद निधि से ICU बनवाएंगे। अब अनिल बलूनी ने उत्तराखंड को ये नई सौगात भी दिलवा दी है। बलूनी के मुताबिक, ट्रेन के संचालन का होमवर्क हो चुका है। अनिल बलूनी ने देश के रेल मंत्री पीयूष गोयल की मुलाकात की थी।
यह भी पढें - देवभूमि के हर परिवार के लिए अच्छी खबर, सालाना 5 लाख तक इलाज का खर्च देगी सरकार
मुलाकात में रेल मंत्री ने सांसद अनिल बलूनी को भरोसा दिलाया था कि ये ट्रेन काठगोदाम से देहरादून के बीच 25 अगस्त से चलेगी। आपको बता दें कि काफी वक्त से काठगोदाम देहरादून के बीच सुबह के वक्त एक ट्रेन चलाने की मांग काफी लंबे समय से उठ रही थी। अगर ये ट्रेन चलती है तो उत्तराखंड को बड़ा तोहफा मिलेगा। इस बारे में सांसद अनिल बलूनी ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ खास जानकारी दी है। आप भी देखिए।
मित्रों आज रेल मंत्री जी का पत्र प्राप्त हुआ। 25 अगस्त से चलेगी नैनी दून जन शाताब्दी एक्सप्रेस। पीयूष गोयल जी का आभार।
Posted by Anil Baluni on Tuesday, August 21, 2018