पहाड़ के दो सपूतों की ड्यूटी के दौरान मौत, परिवारों में पसरा मातम !
Aug 24 2018 11:54AM, Writer:आदिशा
किन विपरीत परिस्थियों में खुद को मजबूत बनाते हैं भारतीय सेना के जांबाज ? आप और हम अपने अपने घरों में बैठकर आराम फरमा रहे हैं, लेकिन कभी 1 मिनट के लिए उन जवानों के बारे में सोचिए जो भयंकर गर्मी में तप रहे हैं, तो हड्डियां गला देने वाली ठंड में भी देश की रक्षा में तैनात हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के मुताबिक उत्तराखंड के दो जांबाजों ने ड्यूटी के दौरान अपनी जांन गंवा दी। पहली दुखभरी खबर नागालैंड से आ रही है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के चमोली जिले के डुंगी-रुईसाण के रहने वाले दलबीर सिंह रावत असम राइफल में तैनात थे। बुधवार की रात वो अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और उनका निधन हो गया है।
यह भी पढें - उत्तराखंड का सपूत उधर सीमा पर शहीद हुआ, इधर दर दर की ठोकरें खा रहा है परिवार
यह भी पढें - पहाड़ के जिस वीर ने अकेले ही 300 चीनी सैनिकों को मार गिराया, उसे अपनों ने ही भुला दिया !
हवलदार दलबीर सिंह रावत का परिवार फिलहाल देहरादून में रह रहा है और परिवार तक ये खबर पहुंचा दी गई है। परिवार में उनकी पत्नी शशि रावत समेत 14 साल का बेटा अजय और 12 साल की बेटी रोशनी है। खबर मिलने के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वीर सपूत की पार्थिव देह अंतिम संस्कार के लिए उन्हें उनके पैतृक गाँव ले जाई जाएगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक और खबर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि 20 असम राइफल में तैनात हवलदार महिपाल सिंह बिष्ट हमारे बीच में नहीं रहे। हवलदार महिपाल सिंह बिष्ट कठुड़ गांव रिखणीखाल ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे। बीते कुछ वक्त से ऐसा कोई हफ्ता नहीं बीता, जिसमें इस तरह की दुखद खबरें सामने आ रही हैं। उत्तराखंड के इन वीरों का हमारा सलाम।