image: tripti dimri of rudraprayag uttarakhand in imtiaaj ali laila majnu

Video: रुद्रप्रयाग जिले की बेटी ने बॉलीवुड का दिल जीता, देखिए इस जबरदस्त फिल्म का ट्रेलर

Aug 30 2018 12:03PM, Writer:कपिल

दिल में पहाड़ों की याद और दिमाग में कुछ कर गुजरने का जज्बा। दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले पहाड़ियों पर ये बात एकदम सही बैठती है। बॉलीवुड को 'जब वी मेट', रॉकस्टार, कॉकटेल, हाईवे, तमाशा जैसी क्लासिक फिल्में देने वाले इम्तिआज़ अली की नयी फ़िल्म आ रही है। इस फ़िल्म का नाम है 'लैला मजनू'। इसमें उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग की तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। तृप्ति ने इससे पहले श्रेयस तलपडे के साथ सनी और बोबी देओल की पोस्टर-बॉयज से बॉलीवुड में आगाज किया था। पहाड़ को तृप्ति बहुत याद करती हैं, वो गढ़वाल अपने गाँव आती रहती हैं। अभी जून में ही वो रुद्रप्रयाग में अपने गांव आयीं थी। इसके बाद अब उनकी नयी बॉलीवुड फ़िल्म आ रही है। इम्तियाज कहते हैं ये उत्तराखंडियों की प्रतिभा का ही जलवा है कि हरकोई उनका कायल हुए बिना नहीं रहता, और इसके साथ पहाड़ियों के नैन-नक्श तो गजब ही ढा देते हैं। आगे आपको तृप्ति डिमरी के बारे में बताते हैं, पहले आप फ़िल्म का ये ट्रेलर देखिये...


यह भी पढें - उत्तराखंड की बेमिसाल परंपरा..26 जनवरी को राजपथ पर दिखेगी पहाड़ की बग्वाल
तृप्ति के पिता एयर इंडिया में काम करते हैं। परिवार दिल्ली में रहता है, तृप्ति की पैदाइश भी दिल्ली की है। तृप्ति की स्कूली शिक्षा डीपीएस फिरोजाबाद से हुई, इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से साईकलोजी में ग्रेजुएशन की है। बचपन से ही तृप्ति को सिनेमा की दुनिया बहुत आकर्षित करती थी। उन्होंने सबसे पहले विज्ञापनों में काम करना शुरू किया। तृप्ति का एक विज्ञापन विडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। इसके बाद वो FTII पुणे गयी और वहाँ अभिनय की बारीकियों को सीखा। 24 साल की तृप्ति ने इससे पहले श्रेयस तलपडे के साथ सनी और बोबी देओल की पोस्टर-बॉयज से बॉलीवुड में आगाज किया था।


यह भी पढें - उत्तराखंड में पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य जुड़ी अच्छी खबर..मदद को तैयार हैं मुकेश अंबानी
अब वो बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर इम्तिआज अली के बड़े प्रोजेक्ट के लीड रोल में दुनिया के सामने हैं। इम्तिआज अली कहते हैं कि इस पहाड़ी लड़की में अभिनय की वो क्षमता है जो उन्हें बाकि न्यूकमर्स से अलग कर देती है। इम्तिआज अली की इस नयी फ़िल्म में भी सभी ने तृप्ति डिमरी की अभिनय प्रतिभा और खूबसूरती की तारीफ़ की है। फ़िल्म का ट्रेलर इसी महीने रिलीज़ हुआ है। फ़िल्म के ट्रेलर को देखकर कह सकते हैं कि इम्तिआज की रोमेंटिक फिल्मों में ये मील का पत्थर साबित होने वाली है। अगले महीने 7 सितम्बर को फ़िल्म रिलीज़ होने वाली है। तृप्ति को फ़िल्म के लिए बधाइयाँ और शुभकामनाएं!


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home