Video: प्रीती और राहुल सेमवाल की दिलकश आवाज, देखिए..ये बेहतरीन पहाड़ी गीत
Sep 4 2018 11:50AM, Writer:कपिल
ये जुगलबंदी आवाज़ की शक्ल में जब भी कानों तक पहुंचती है तो बड़ी खूबसूरत लगती है। प्रीती सेमवाल और राहुल की आवाज मखमली है, कानों तक आते ही शहद घोलने का काम करती है। दोनों मेहनती हैं और पहाड़ के गीतों को नए अंदाज के साथ नए मुकाम पर पहुंचाने का काम करते हैं। खासतौर पर जब गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी के एक प्रेमगीत की बात हो, तो उस गीत को उसी अंदाज में ढालना बेहद मुश्किल है। इसके बाद भी प्रीती सेमवाल और राहुल सेमवाल की ये कोशिश बेहद लाजवाब है। ‘तुम्हारी माया मां’..एक ऐसा प्रमगीत, जो बताता है कि अपने साथी के बिना दूसरा साथी किस तरह से जी रहा है। शब्दों का जादू बेमिसाल है, आवाज बेमिसाल है, संगीत बेमिसाल है...इसलिए आप भी अगर पहाड़ की एक महान रचना को नए अंदाज में सुनना चाहते हैं...तो ये ये सुनिए। यकीन मानिए आप निराश नहीं होंगे।