image: Uttarakhand local body election Tehri garhwal result

निकाय चुनाव: टिहरी गढ़वाल में लहराया BJP का परचम, जनता की पसंद बने रोशन रतूड़ी

उत्तराखंड निकाय चुनाव में टिहरी गढ़वाल पर भी सभी की नजरें टिकी थी। आइए आपको टिहरी के रिजल्ट दिखा देते हैं।
Nov 20 2018 4:51PM, Writer:कपिल

uttarakhand nikay chunav results 2018
उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। इस बीच टिहरी गढ़वाल में बीजेपी ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है। 4 सीटों पर निर्दलीयों का कब्जा रहा और दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। सबसे पहले आपको उस चेहरे के बारे में बता देते हैं, जिस पर सभी की नज़रें टिकी थी।
नगर पालिका परिषद मुनि की रेती से बीजेपी के रोशन रतूड़ी ने जीत हासिल की है। दूसरे नंबर पर निर्दलीय योगेश राणा रहे हैं। पर्यटन नगरी ऋषिकेश की मुनि की रेती नगर पालिका परिषद से रोशन रतूड़ी पर बीजेपी ने दांव खेला था। आखिरकार बीजेपी की उम्मीदों पर रोशन खरे उतरे और विरोधियों को चारों खाने चित कर दिया। आपको बता दें कि टिहरी गढ़वाल के रोशन इससे पहले प्रधान रह चुके हैं। तमाम उठापठक के बाद रोशन रतूड़ी के नाम पर मुहर लगाई गई थी। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का विश्वास और आम आदमी के भरोसे के दम पर रोशन रतूड़ी इस मुकाम पर पहुंचे हैं। आइए आपको बाकी रिजल्ट भी दिखाते हैं।

टिहरी गढ़वाल के रिजल्ट
नगर पालिका परिषद नरेन्द्रनगर से बीजेपी के राजेन्द्र सिंह पंवार ने जीत हासिल की है। इस सीट पर नीर्दलीय उम्मीदवार राजेन्द्र सिंह गुसाईं दूसरे नंबर पर रहे।
नगर पालिका परिषद टिहरी में निर्दलीय उम्मीदवार सीमा कृषाली की जीत हुई जबकि निर्दलीय उम्मीदवार सुषमा उनियाल दूसरे नंबर पर रहीं।
नगर पंचायत कीर्तिनगर से बीजेपी की कैलाशी देवी ने जीत हासिल की है। दूसरे नंबर पर यूकेडी की महेश्वरी रहीं।
नगर पालिका परिषद चम्बा से कांग्रेस की सुमना रमोला ने जीत हासिल की जबकि निर्दलीय उम्मीदवार निर्मला दूसरे नंबर पर रहीं।

नगर पालिका परिषद देवप्रयाग से निर्दलीय उम्मीदवार कृष्णकांत कोटियाल ने जीत हासिल की है। दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार राजेश रहे।
नगर पंचायत गजा से बीजेपी की मीना खाती ने जीत हासिल की है। कांग्रेस की उषा चौहान दूसरे नंबर पर रहीं।
नगर पंचायत घनसाली से निर्दलीय उम्मीदवार शंकरपाल सिंह सजवाण ने जीत हासिल की है। निर्दलीय उम्मीदवार नागेन्द्र सिंह दूसरे नंबर पर रहे।
नगर पंचायत चमियाला से कांग्रेस की ममता पंवार ने जीत हासिल की है। बीजेपी के दिलदेई राणा दूसरे नंबर पर रहे।
नगर पंचायत लम्बगांव से निर्दलीय उम्मीदवार भरोसी देवी ने जीत हासिल की है। बीजेपी की ममता पंवार दूसरे नंबर रहीं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home