image: ALMORA SALT BLOCK 14 FOOT LONG PYTHON

उत्तराखंड: मंदिर के पास दिखा 14 फुट लंबा अजगर, देखने वालों की उमड़ी भीड़..देखिए वीडियो

खबर अल्मोड़ा से है जहां मंदिर के पास 14 फुट लंबा अजगर देखा गया। देखने वालों की भीड़ उमड़ गई। देखिए वीडियो
Jan 21 2020 12:08PM, Writer:आदिशा

आम तौर पर पहाड़ के लोगों का जंगली जानवरों से सामना हो ही जाता है। कभी खूंखार गुदार, कभी बाघ, कभी भालू तो कभी विशाल रेंगने वाले जीव। ऐसी ही एक खबर अल्मोड़ा से सामने आ रही है। घटना अल्मोड़ा के सल्ट ब्लॉक के मर्चुला के पास शिव मंदिर के पास की है। बताया जा रहा है कि मंदिर में रह रही साध्वी ने करीब 14 फुट लंबा अजगर देखा। इसके बाद साध्वी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हो हल्ला होने के बाद गांव के लोग वहां इकट्ठा हुए और वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई। इसके अलावा ग्रामीणों ने इस सूचना को सांपों को पकड़ने में महारथ संजीव उर्फ संजू बाबा को दी। संजीव ने मंदिर से अजगर को पकड़ा और मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों को सौप दिया उसके बाद वन कर्मी अजगर को अपने साथ ले गए। आगे देखिए वीडियो।

यह भी पढ़ें - अफसर हो तो IAS दीपक रावत जैसा, खेल-खेल में गरीब बच्चों को दिया तोहफा..देखिए वीडियो
14 फुट लंबा अजगर देखकर हर कोई हैरान था। आप भी देखिए वीडियो

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home