image: dehradun cyber crime 60 thousand rupees cheated from woman

देहरादून में गजब हो गया, खुद को फौजी बताकर शातिर ठग ने महिला से ठगे 60 हजार रुपये

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें, क्योंकि देहरादून (dehradun cyber crime) की महिला व्यवसायी के साथ जो हुआ, वो आपके साथ भी हो सकता है...
Mar 15 2020 3:18PM, Writer:कोमल नेगी

देश कैशलेस हो रहा है, लेकिन अपने कैश को लेकर आप केयरलेस कतई ना रहें। साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में अपने खातों की डिटेल किसी को ना दें। साइबर ठगी का ताजा मामला देहरादून (dehradun cyber crime) का है, जहां एक आदमी ने खुद को सैनिक बताते हुए महिला व्यवसायी से 60 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना राजपुर इलाके की है, जहां राजेश्वरनगर में महिला व्यवसायी भारती सत्यवती रहती हैं। उनका ऊर्जा भवन के सामने यूनिवर्सल सेल्स बल्लीवाला चौक मे शोरूम है। 29 जनवरी को भारती के पास किसी विकास पटेल नाम के व्यक्ति का कॉल आया। कॉलर ने बताया कि वो इंडियन आर्मी में है, इस वक्त क्लेमेंटाउन में तैनात है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: सड़क हादसे में चमत्कार से बची गर्भवती की जान, प्यारी सी बच्ची को दिया जन्म
ठग ने कहा कि उसके अफसर को वीआईपी ब्रांड के 15 ट्रॉली बैग चाहिए। विकास पटेल के कहने पर भारती ने उसे रेट उपलब्ध करा दिए। भारती ने विकास पटेल से भुगतान करने को कहा तो आरोपी ने कहा कि वो फोनपे ऐप के जरिए भुगतान करेगा। उसने पैसे ट्रांसफर करने के लिए भारती से कोड स्कैन करने को कहा। पीड़ित ने बताया कि उसने जैसे ही कोड स्कैन किया तो उसके खाते से पैसे गायब होने लगे। भारती सत्यवती के एसबीआई खाते से 4 ट्रांजेक्शनों में 45 हजार रुपये निकाल लिए गए। हाइटेक ठगों ने कुल 60 हजार की रकम उड़ा ली। पीड़ित ने इस संबंध में केस दर्ज कराया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। साइबर क्राइम (dehradun cyber crime) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसीलिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते वक्त सतर्क रहें। अपने बैंक अकाउंट, आधार संबंधी डिटेल किसी से शेयर ना करें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home