Breaking: उत्तराखंड में दो और मरीज कोरोना वायरस पॉजिटिव..देखिए लेटेस्ट रिपोर्ट
कल भी उधम सिंह नगर जिले में कोरोनावायरस से ग्रसित एक मरीज की पुष्टि हुई थी। एक खबर के मुताबिक आज फिर से 2 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है।
Apr 30 2020 5:44PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। जी हां...उधम सिंह नगर जिले में दो और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि कल भी उधम सिंह नगर जिले में कोरोनावायरस से ग्रसित एक मरीज की पुष्टि हुई थी। एक खबर के मुताबिक आज फिर से 2 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस ग्रसित मरीजों की संख्या 57 हो गई है। 57 में से 36 मरीज ऐसे हैं जिन्हें अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। उधम सिंह नगर जिले में बीते 26 दिनों से कोरोनावायरस का कोई भी मामला नहीं आया था लेकिन अब लगातार तीन लोगों के कोरोनावायरस पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा है। आगे हम आपको उत्तराखंड के हर जिले के आंकड़े दिखा रहे हैं..
(Coronavirus in uttarakhand)
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 31
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 7
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00