image: New lockdown guidelines for dehradun

देहरादून में आज से ऑड-ईवन..कुछ दुकानें रोज खुलेंगी, कुछ दुकानें सिर्फ 3 दिन..देखिए पूरी लिस्ट

आज से लॉकडाउन 3.0 शुरू हो गया है। इस बीच देहरादून के लोगों के लिए हम एक जरूरी खबर लेकर आए हैं।
May 4 2020 9:29AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

लॉकडाउन का तीसरा चरण आज सोमवार से शुरू हो गया है। प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन थ्री के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन को उत्तराखंड में लागू कर दिया है। इस गाइडलाइन में त्रिवेंद्र सरकार ने थोड़ा सा बदलाव किया है। उत्तराखंड में शाम चार बजे तक ही सभी दुकानें, दफ्तर और व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहेंगे। इसके बाद सख्ती के साथ लॉकडाउन लागू हो जाएगा। इस बीच दुकानों की कैटेगरी को भी बांटा गया है। सबसे पहले आपको बताते हैं कि हफ्ते में तीन दिन कौन कौन सी दुकानें खुलेंगी।
मंगल, गुरु और शनिवार को खुलेंगी ये दुकानें-
हार्डवेयर, सैनेटरी, ग्लास वर्क, पेंट स्टोर
मार्बल टाइल्स, बिल्डिंग मटीरियल
सीमेंट, आयरन
आभूषण की दुकानें
इलेक्ट्रॉनिक स्टोर, बर्तन, ऑटोमोबाइल

ये दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी-
कपड़े एवं रेडीमेड की दुकानें
खाद्य पैकेजिंग सामग्री की दुकानें
दर्जी की दुकानें
कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल तथा टीवी की दुकानें
चश्में की दुकानें
रेडीमेड गारमेंट, होजरी, मर्चेंट शॉप
टैक्सी सर्विस (दुकानें बंद रहेंगी, फोन से बुकिंग होगी)
खिलौने व गिफ्ट की दुकान
जूते बनाने एवं मरम्मत की दुकानें
खेल के सामान की दुकान
घड़ी की दुकान
फर्नीचर की दुकान
क्रॉकरी स्टोर
बैगेज, सूटकेस स्टोर
आगे पढ़िए उन दुकानों की लिस्ट जो रोजाना खुलेंगी।

देहरादून में ये दुकानें रोज खुलेंगी-
पेट्रोल-डीजल पंप- पशु आहार एवं भूसा स्टोर
डिपार्टमेंटल, ड्राई फ्रूट्स, किराना स्टोर
एलपीजी गैस एजेंसी
सभी प्रकार के निजी कार्यालय
कन्फैक्सनर्स और बेकर्स (बिना रेस्टोरेंट के)
लैब एवं रासायनिक उपकरण
दुग्ध एवं उससे बने उत्पाद (डेयरी)
किताबें एवं स्टेशनरी की दुकानें
कृषि एवं कृषि उपकरणों से संबंधित दुकानें
मीट की दुकानें (केवल लाइसेंस धारक)
दवाइयों की थोक एवं फुटकर दुकानें
फल, सब्जी मंडी एवं फल-सब्जी की दुकानें


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home