ब्रेकिंग- उत्तराखंड में एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव, महाराष्ट्र से आया था
कोरोनावायरस संक्रमित मरीज महाराष्ट्र के अमरावती से आया था और उसे अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
May 13 2020 8:42PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि नैनीताल जिले में एक कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिला है। कोरोनावायरस संक्रमित मरीज महाराष्ट्र के अमरावती से आया था और उसे अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इस तरह से आप समझ सकते हैं कि उत्तराखंड में अब किस तरीके से कोरोना वायरस संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। नैनीताल जिले में जिस कोरोनावायरस संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है वह महाराष्ट्र से आया है। आज ही के दिन उत्तराखंड में कुल मिलाकर 3 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज सामने आए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि तीनों के तीनों दिल्ली गुड़गांव और महाराष्ट्र से आए हैं। अब उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है जो कि एक बड़े खतरे की तरफ इशारा कर रही है। आगे देखिए हर जिले से कोरोनावायरस संक्रमण के आंकड़े
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 4 जिलों से रेड सिग्नल..7 दिन में 8 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव..सावधान रहें
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 36
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 12
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 13
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00