अभी अभी- पौड़ी गढ़वाल में दो महिलाओं समेत 3 कोरोना पॉजिटिव..जिले में 10 हुआ आंकड़ा
एक ही दिन में पौड़ी गढ़वाल से कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 329 पहुंच चुका है।
May 25 2020 12:59PM, Writer:इन्द्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल के लिए एक और बुरी खबर है। पौड़ी गढ़वाल में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है। पौड़ी गढ़वाल के जिला चिकित्सालय में भर्ती दो महिलाएं कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा उस युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी पीपली गांव में क्वारेंटाइन सेंटर में मौत हो गई थी। यानी एक ही दिन में पौड़ी गढ़वाल में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 329 पहुंच चुका है। पौड़ी गढ़वाल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 10 हो गई है। हर तरफ हालात बिगड़ रहे हैं और ऐसे में किसी को कुछ सूझ नहीं रहा कि आखिर करें तो क्या करें। फिलहाल हम आपको आगे उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के आंकड़े दिखा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल BREAKING: मृतक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव..मचा हड़कंप
उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 329 मामले सामने आ चुके हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 12
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 79
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 17
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 117
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 02
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 03
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 43
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
प्राइवेट लैब-02